चीन के इन शहरों में नहीं आएगा सांता क्लॉस, चीन बोला- पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने से चीनी सभ्यता पर पड़ता है बुरा प्रभाव

आज भारत समेत पूरे विश्व में क्रिसमस की धूम है, और भारत में हर शहर क्रिसमस की रोशनी से नहाया हुआ है. लेकिन विश्व में ऐसे कुछ देश है जहां इस बार सांता क्‍लॉस बच्चों के लिए उपहार नहीं ला पाएगा. चीन जो आए दिन कुछ न कुछ बैन करता रहता है उसने इसबार सांता क्‍लॉस के आने पर ही बैन लगा दिया है. चीन के कई शहरों में क्रिसमस ट्री कहीं नजर ही नहीं आ रहा है. और यहां सांता क्‍लॉस के आने पर रोक लगा दी है. चीन के कई शहरों में क्रिसमस की रौनक नजर नहीं आ रही है. सरकार ने शहरों में सांता और क्रिसमस ट्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 

Also Read: भारत को नसीहत देने से पहले इमरान खान अपने देश में अल्पसंख्यकों स्थिति देखें

 

इसलिए लगाया है प्रतिबंध

 

चीन के सरकारी अफसरों के मुताबिक उत्तरी चीन के एक शहर में क्रिसमस की खरीदारी और सजावट को प्रतिबंधित इसलिए लगाया गया है की यहां जल्द ही एक अवार्ड फंक्शन होने वाला है और सफाई को मद्देनजर रखते हुए यह कदम उठाया गया है. हालांकि, अधिकारियों ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि प्रशासन ने ऐसा कदम क्रिसमस की त्योहार को लक्षित करते हुए नहीं उठाया है. लेकिन ख़बरों की माने तो चीन में क्रिसमस को लेकर हमेशा विवाद बना रहता है.

 

Also Read: 30 साल पुराना चर्च मंदिर में होगा तब्दील, पढ़ें पूरी खबर

 

चीन नहीं देना चाहता पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा

 

चीन हमेशा से अपने कल्चर और अपनी सभ्यता को बढ़ावा देता है, और यही वजह है की वो अपने देश किसी अन्य सभ्यता को पैर पसारने का मौका नहीं देता. और बात जब पश्चिमी सभ्यता की हो तो चीन हमेशा से उसे नकारता आ रहा है. न का मानना है कि क्रिसमस पश्चिमी सभ्यता को बढ़ावा देने वाला त्योहार है जिसका कि युवावर्ग पर बुरा प्रभाव पड़ता है. हालांकि, चीन में मान्यता प्राप्त पांच धर्मों में से इसाई धर्म भी एक है. बावजूद इसके उत्तर चीन के हेबेई प्रांत में लैंगफैंग के शहरी प्रबंधन ब्यूरो ने रविवार को एक नोटिस जारी किया, जिसमें लिखा था कि सड़कों पर क्रिसमस के पेड़ पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

 

Also Read: OMG! पोर्न बैन होने के बावज़ूद पोर्न देखने के मामले में भारत अभी भी है टॉप 3 में

 

गौरतलब चीन में इस साल चर्च गिराने, क्रॉस चिन्ह को ज़बरदस्ती हटाने या गिरफ़्तारियों की कई घटनाएं भी सामने आई हैं. और पिछले साल एक चीनी विश्वविद्यालय शेनयांग ने भी परिसर में क्रिसमस समारोह पर प्रतिबंध लगा दिया था. और इस साल भी कम से कम चार शहरों में क्रिसमस मनाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )