पाकिस्तान से भेजे गए 24 बमों की खेप का हिस्सा था गाजीपुर में मिला विस्फोटक, जारी किया गया राष्ट्रव्यपी अलर्ट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पुलिस (Delhi Police) की जांच के दौरान पता चला है कि शुक्रवार को गाजीपुर (Ghazipur) फूल बाजार से बरामद आईईडी (IED) उन 24 बमों की खेप का हिस्सा था, जिसे सीमा पार से या तो जमीन के जरिए या फिर समुद्री मार्ग से पाकिस्तानी (Pakistan) डीप स्टेट द्वारा स्थानीय आतंकवादियों को भेजा गया था। हाल ही में जम्मू-कश्मीर और पंजाब से बरामद डिवाइस भी उसी खेप का हिस्सा माना जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि कुछ उपकरणों की तस्करी गुजरात और उत्तर प्रदेश में की गई हो सकती है।

दिल्ली पुलिस के टॉप जांचकर्ताओं के अनुसार, गाजीपुर डिवाइस एक टिफिन बम था, जिसमें तीन किलो आरडीएक्स कोर चार्ज के रूप में और अमोनियम नाइट्रेट सेकेंडरी चार्ज के तौर पर था। डिवाइस को स्टील के टिफिन में कीलों और बॉल बेयरिंग के साथ पैक किया गया ता और इसे दूर से ही उड़ाया जा सकता है।

Also Read: गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश, गाजीपुर मार्केट में IED बरामद, NSG की टीम ने विस्फोटक को किया डिफ्यूज

पता चला है कि इन आईईडी को भारत में मौजूदा स्लीपर मॉड्यूल के साथ-साथ कुछ आपराधिक गिरोहों के लिए सीमा पार से तस्करी कर लाया गया था। सितंबर 2021 में दिल्ली पुलिस ने मुंबई, लखनऊ, इलाहाबाद और दिल्ली में गिरफ्तारियों के साथ आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया, जिसे इस आईईडी रिकवरी से जोड़ा गया है।

पिछले स्वंतत्रता दिवस के आसपास भारत लाई गई आईईडी की खेप

जांचकर्ताओं की मानना है कि आईईडी की खेप पिछले स्वतंत्रता दिवस के आसपास भारत आई थी। जबकि दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां खेप से अन्य आईईडी बरामद करने की कोशिश कर रही हैं। पता चला है कि इनमें से कई आईईडी को समुद्री मार्ग से गुजरा और जमीनी रास्ते से यूपी भेजा गया है।

Also Read: लखनऊ: मॉडलिंग का झांसा देकर फैजल अली सिद्दीकी ने युवती को बनाया हवस का शिकार

जारी किया गया राष्ट्रव्यपी अलर्ट

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी के बताया कि ऐसा मालूम होता है कि भारत में कट्टरपंथी तत्वों को सीमा पार से पूर्व-निर्धारित लक्ष्यों पर डिवाइस लगाने या काम करने के लिए स्थानीय आपराधिक तत्वों का इस्तेमाल करने का काम सौंपा जा रहा है। इसे देखते हुए एक राष्ट्रव्यापी अलर्ट जारी किया गया है ताकि आतंकी हमला टल जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )