UP Election 2022: अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान- सपा की सरकार बनने पर UP की महिलाओं को सलाना देंगे 18 हजार रुपए

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) से पहले समाजादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार बनने पर फिर से समाजवादी पेंशन योजना (Samajwadi Pension scheme) शुरू करने का वादा किया है। सपा चीफ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को हर साल 18000 रुपए दिए जाएंगे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान यूपी की महिलाओं को 6 हजार सालाना यानि महीने के पांच सौ रुपए मिलते थे, लेकिन अब अखिलेश यादव ने खुद ऐलान किया है कि सपा की सरकार बनने पर समाजवादी पेंशन योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1500 रुपए और सालाना 18 हजार रुपए मिलेंगे।

बुधवार को हुई प्रेंस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और बीपीएल परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा। आज के दिन समाजवादी पार्टी ने तय किया था कि जिस समय समाजवादी सरकार थी, तब हमने समाजवादी पेंशन योजना शुरू करी थी और 50 लाख के लगभग लोगों की मदद हो रही थी। पहले सपा सरकार में 6000 प्रति साल मिलता था, अब उसको तीन गुना करेंगे।

इससे पहले अखिलेश यादव ने किसानों को लेकर कई वादे किये थे। सपा चीफ ने कहा था कि प्रदेश में सपा सरकार आई तो सभी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान किया जाएगा। जरूरत पड़ी तो इसके लिए ‘फार्मर्स रिवॉल्विंग फंड’ बनाएंगे। इसी तरह 300 यूनिट बिजली फ्री होगी और मुफ्त सिंचाई की सुविधा मिलेगी।

Also Read: UP Election 2022: अखिलेश यादव ने किया ऐलान- कल से समाजवादी पार्टी चलाएगी ‘नाम लिखाएं, 300 यूनिट बिजली मुफ्त पाएं’ अभियान

उन्होंने कहा था कि सत्ता में आने पर किसानों पर लगे सभी मुकदमें वापस लिए जाएंगे और जिन किसानों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाई, उनके परिजनों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा हर वो काम करेगी जिससे किसानों में खुशहाली आए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )