आगामी विधानसभा चुनाव के चलते प्रदेश भर में आचार संहिता लागू है। बावजूद इसके कई जगह न सिर्फ आदर्श आचार संहिता के नियमों बल्कि कोविड प्रोटोकॉल की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। मामला अमरोहा का है, जहां कांग्रेस प्रत्याशी ने न सिर्फ नियमों की धज्जियां उड़ाई, बल्कि बाद में ये तक कह डाला कि अगर मैं एमएलए बन गया तो पुलिस वालों की वर्दी उतरवा दूंगा। इस पूरे वाकिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों के आदेश पर कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान समेत 16 लोगों को नामजद करते हुए 50-समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता / महामारी एक्ट के उलंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, सदर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान अपने 50-60 समर्थकों संग डिडौली कोतवाली इलाके के गांव सहसपुर अलीनगर में चुनावी जनसभा कर रहे थे। जबकि आचार संहिता के चलते सार्वजनिक स्थान पर चुनाव प्रचार प्रसार पर रोक लगी हुई है। लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान ने आचार संहिता के साथ साथ कोरोना गाइडलाइंस की भी धज्जियां उड़ाई।
अमरोहा : कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान पर मुकदमा दर्ज
◆भारी संख्या में समर्थकों संग कर रहे थे प्रचार
◆ कांग्रेस प्रत्याशी की पुलिस से हुई नोंकझोंक #UPElections2022 pic.twitter.com/v6enV5oy6f— News24 (@news24tvchannel) January 19, 2022
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान के बिगड़े बोल का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसके वो कहते दिख रहे हैं कि अगर MLA बना तो वर्दी उतरवा दूंगा। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
#Amroha : कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान की बिगड़े बोल, पुलिस से हुई नोकझोंक..
"अगर MLA बना तो वर्दी उतरवा दूंगा, फिर चाहे सरकार भाजपा की हो या उसके बाप की, आचार संहिता उल्लंघन के दौरान सलीम खान के बिगड़े बोल.." वीडियो हो रहा वायरल, थाना डिडौली क्षेत्र का मामला. @amrohapolice pic.twitter.com/wFLqbrJKNU
— UP News Junction (@upnewsjunction) January 20, 2022
कईयों के खिलाफ केस दर्ज
वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डिडौली पुलिस ने जनसभा कर रहे लोगों की वीडियो ग्राफी करते हुए पुलिस के आलाधिकारियों के आदेश पर कांग्रेस प्रत्याशी सलीम खान समेत 16 लोगों को नामजद करते हुए 50-समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता / महामारी एक्ट के उलंघन के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )