UP Election: BJP ने जारी की नई लिस्ट, स्वाति सिंह का टिकट कटा, ED के पूर्व अफसर को मिली सरोजनीनगर की जिम्मेदारी

उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदान होना है। इसकी शुरुआत 10 फरवरी को राज्य के पश्चिमी हिस्से के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी। जिसके चलते सभी पार्टियां अपने अपने कैंडिडेट्स का ऐलान कर रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार की देर शाम बीजेपी ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची एक और लिस्ट जारी कर दी है। जिसके क्रम में 17 उम्मीदवारों का नाम है। लिस्ट में पीपीएस अफसर राजेश्वर सिंह का भी नाम शामिल है, जिनका वीआरएस हाल ही में स्वीकार हुआ है।

लिस्ट में इनका नाम शामिल

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर शाम जारी हुई लिस्ट में बीजेपी ने लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से ईडी के पूर्व अधिकारी राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) को टिकट दिया है। यानि की मंत्री स्वाति सिंह (Swati Singh) का टिकट कट गया है। लखनऊ कैंट से ब्रजेश पाठक, लखनऊ उत्तर से नीरज बोरा, लखनऊ पश्चिम से अंजनि श्रीवास्तव और लखनऊ पूर्व से आशुतोष टंडन गोपाल को उम्मीदवार बनाया गया है।

लोकसभा चुनाव से पहले बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए चंद्रप्रकाश मिश्रा मटियारी को अमेठी की गौरीगंज से टिकट दिया गया है। लखनऊ मध्य से रजनीश गुप्ता को टिकट दिया गया है। मोहनलालगंज से अमरेश कुमार और भगवंत नगर सीट से आशुतोष शुक्ला को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं महोली से शशांत त्रिवेदी, सीतापुर से राकेश राठौर, सिधौली से मनीष रावत, मलिहाबाद से जया देवी, बक्शी का तलब से योगेश शुक्ला को टिकट मिला है।

सोमवार को ही स्वीकार हुआ था राजेश्वर सिंह का वीआरएस

बता दें कि चुनावी दौर में आईपीएस असीम अरुण (IPS Asim Arun) के बाद अब पीपीएस अफसर राजेश्वर सिंह (PPS Officer Rajeshwar Singh) सुर्खियों में हैं। दरअसल, सोमवार को ही उनके वीआरएस यानी की ऐच्छिक सेवानिवृति को स्वीकृति दी गई है। इसके लिए उन्होंने छह महीने पहले ही आवेदन कर दिया था। राजेश्वर सिंह 1996 बैच के पीपीएस अधिकारी (PPS Officer) हैं। लखनऊ में डिप्टी एसपी के रूप में तैनाती के दौरान उन्हें एनकाउन्टर स्पेशलिस्ट (Encounter Specialist) माना जाता था। राजेश्वर सिंह के नाम 13 एनकाउंटर हैं, जिसके जरिए वह खूंखार और कट्टर अपराधियों को कटघरे तक पहुंचाने में सफल हुए। यूपी पुलिस (UP Police) ज्‍वाइन करने के 14 महीने में ही उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। जिसके बाद उन्होंने ईडी ज्वाइन कर ली।

Also Read: UP Election: ईडी के निदेशक रहे राजेश्वर सिंह का VRS स्वीकार, BJP के टिकट पर यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )