UP Election: अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग तक नहीं बता पाईं सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर, वीडियो ट्वीट कर यूजर्स ले रहे मजे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं का चुनाव प्रचार भी जारी है। इस बीच अलीगढ़ जनपद के छर्रा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर (SP Candidate Laxmi Dhangar) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मीडिया ने जब उनसे अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग पूछी तो उनकी सांसें फूलने लगी। इस वीडियो को लेकर ट्वीटर यूजर्स अब समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए तीखी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

समाजवादी पार्टी ने छर्रा विधानसभा सीट से लक्ष्मी धनगर को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है। वैसे तो उन्होंने एमए तक की पढ़ाई की है लेकिन अपनी ही पार्टी को लेकर उनका जनरल नॉलेज थोड़ा कच्चा है। मीडिया से जब उनसे समाजवादी पार्टी के जनरल सेक्रेटरी के बारे में पूछा तो वह अगल-बगल झांकने लगीं। वहीं, जब लक्ष्मी धनगर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग पूछी गई तो वह यह भी नहीं बता सकी।

Also Read: UP Election: टिकट नहीं मिलने से नाराज सपा के पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने ज्वाइन की BJP, बोले- अखिलेश यादव को कर दूंगा बर्बाद

बता दें कि एक साल पहले समाजवादी पार्टी ज्वाइन करने वाली लक्ष्मी धनगर ने कई बड़े सपा नेताओं को ढेंगा दिखाते हुए विधानसभा चुनाव का टिकट हासिल किया है। वहीं, जब लक्ष्मी धनगर के जनरल नॉलेज को लेकर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो वे अपनी प्रत्याशी का बचाव करते नजर आए।

अखिलेश यादव ने कहा कि भले ही हमारे प्रत्याशी को कुछ न पता हो, लेकिन उन्हें चुनाव निशान साइकिल का पता है।
उन्होंने अपने प्रत्याशी से कहा कि आपको कुछ बताने की जरूरत नहीं है, केवल साइकिल निशान बताइए। अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि साइकिल में एक हैंडल और दो पहिए हैं, एक पहिया राम मनोहर लोहिया का है और दूसरा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर का है।

Also Read: हापुड़: ओवैसी पर फायरिंग के बाद अब BJP जिला प्रभारी पर बाइक सवार बदमाशों ने धारदार हथियार से किया हमला

वहीं, ट्वीटर यूजर्स इस वीडियो को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव पर तंज कस रहे हैं। मनोज कुमार शर्मा नाम के यूजर ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस किसी भी भाई को अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग नहीं आती हो तो इस वीडियो को देखें। छर्रा विधानसभा से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर ये भी दूसरे ग्रह से पढ़कर आई हैं।

वहीं, क्यूरियस कन्या नामक की यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अलीगढ़ के 74 छर्रा से सपा प्रत्याशी लक्ष्मी धनगर को नहीं पता उनके ही पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के नाम की स्पेलिंग। अखिलेश यादव को टैग करते हुए क्यूरियस कन्या ने लिखा कि बबुआ जितनी अनपढ़ पार्टी आपकी है, उतने ही अपनढ़ आपके प्रत्याशी हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )