UP Election: मुजफ्फरनगर में सपा-रालोद गठबंधन पर CM योगी का हमला, बोले- गौरव, सचिन और निर्दोष किसानों की हत्या के वक्त कहां थी 2 लड़कों की जोड़ी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद के बुढ़ाना और खतौली में सोमवार को आयोजित सभा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सपा-रालोद गठबंधन (SP-RLD Alliance) पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी के शासन में पांच सालों में एक भी दंगा नहीं हुआ। पिछले पांच वर्ष से हर तीर्थ स्थल का विकास कर रहे हैं। शुकतीर्थ के विकास के लिए और त्रेता युग की याद को ताजा करने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है। सपा और रालोद के लोग तो कब्रिस्तान का विकास करने के लिए भेजे गए हैं।

सपा, बसपा और रालोद ने कुछ नहीं किया

सीएम योगी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह देश के बड़े किसान नेता थे और हमेशा किसान के हितों की बात करते थे। चौधरी चरण सिंह रमाला चीनी मिल का आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण चाहते थे। जिसके लिए सपा, बसपा और रालोद ने कुछ नहीं किया। हमने उनकी इच्छा को पूरा करते हुए रमाला मिल का आधुनिकीकरण किया।

पिछली सरकार में सुरक्षित नहीं थे माताएं-बेटियां

सीएम योगी ने कहा कि पांच वर्ष पहले दंगे होते थे, बेटियां और माताएं सुरक्षित नहीं थी। तुष्टिकरण की नीति ने कैराना और कांधला से पलायन करा दिया 2013 में दंगे के बाद मैं पहला सांसद था जिसने संसद में सपा को घेरने का काम किया था । सचिन और गौरव जैसे वीर अपनी बहन की रक्षा करने गए थे तो उनकी हत्या कर दी। सचिन व गौरव अपनी बहन की रक्षा के लिए मारे गए, तब इन्हें जाट याद नहीं आए तब इन दो लड़कों की जोड़ी कहां थी।

Also Read: UP Election: बिजनौर की वर्चुअल रैली में PM मोदी बोले- भाजपा आएगी तो होगी सुरक्षा, सपा आएगी तो पूरे होंगे गुंडों के सपने

उन्होंने कहा कि मुजफ्फरनगर की धरती पर निर्दोष लोगों को मरवाया गया। झूठे मुकदमे दर्ज कराए गए। यहां के किसानों पर गोलियां चलाई। तब यह दो युवकों की जोड़ी कहां चली गई थी। इन लोगों ने यहां के विकास को बाधित किया। जो लोग साढ़े चार साल अपने बिलों में घुसे रहे, चुनाव में अपने बिलों से बाहर निकले हैं। इसीलिए मैंने कहा था कि गर्मी शांत कर दूंगा। चुनाव के दौरान गरमी दिखाने की जरूरत नहीं है।

तब कहां थी दो लड़कों की जोड़ी, जब निर्दोषों की हत्या हुई

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा मुखिया कह रहे थे कि गरमी के बिना रह नहीं सकते, मैं उनसे पूछता हूं कि जब गौरव, सचिन और निर्दोष किसानों की हत्या हुई तब ये गरमी कहां चली गई थी। कहा कि आपको कर्फ्यू वाली सरकार चाहिए या कांवड़ यात्रा वाली सरकार चाहिए। जब कांवड़ यात्रा पर रोक लगाई गई थी तब दो लड़कों की जोड़ी कहां थी? चुनाव के समय इन लड़कों की जोड़ी आती है फिर गायब हो जाती है। कोई हिल स्टेशन जाएगा कोई विदेश यात्रा जाता है। मैंने तो कह दिया है इनसे, 10 तारीख के बाद यहीं शिमला बना दूंगा। जनता की ताकत से ही हम अपराधियों को कुचलने और बुलडोजर चलाने का काम करते हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )