UP Election: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों तक पहुंचाया गया खाना, कई जगह सिपाही बोले- अफसर खा गए भोजन के पैसे

विधानसभा चुनावों के दौरान आज पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की सीटों के लिए 623 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस बार वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी. कोरोना के चलते चुनाव आयोग ने मतदान को एक घंटे बढ़ाने का फैसला किया है. जिसके चलते पुलिस विभाग की जिम्मेदारी और भी ज्यादा बढ़ गई है. पुलिसकर्मी मतदान सकुशल निपटाने के साथ साथ बाद में लोगों की मदद में भी लगें हैं. ताकि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने पाए. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों को पोलिंग बूथ पर ही खाना दिया जाता है, ताकि उन्हें कहीं भटकना ना पड़े. इसके लिए पैसे भी सरकार देती है. बावजूद इसके कई जगह तो जवानों को सही खाना मिल जाता है, जबकि, कई जगह उस खाने से पेट भरना भी मुश्किल होता है.

आज इन जगह है इलेक्शन

जानकारी के मुताबिक, पहले चरण में शामली की तीन, मुजफ्फरनगर की छह, मेरठ की सात, बागपत की तीन, गाजियाबाद की पांच, हापुड़ की तीन, गौतमबुद्ध नगर की तीन, बुलंदशहर की सात, अलीगढ़ की सात, मथुरा की पांच, आगरा की नौ विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है. इन सभी सीटों पर 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के भी काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं, ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न होने पाए. सुरक्षा के मद्देनजर पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर तैनात की गई हैं. इन सभी के लिए खाने का इंतजाम भी शासन द्वारा किया जाता है.

यहां देखिए खाने की फोटोज

सोशल मीडिया पर अब पुलिसकर्मियों को मिले खाने की फोटोज वायरल हो रही हैं. जिनमें ये देखा जा सकता है कि कई जगह तो खाना अच्छा मिला है, जबकि कई जगह अजीब सा. ऐसे में अब सवाल उठना भी लाजमी है कि खराब खाना खाकर कैसे कोई पूरे दिन ड्यूटी पर तैनात रहेगा. आईये आपको भी कुछ तस्वीरें दिखाते हैं.

थाना अरनिया जनपद बुलंदशहर द्वारा अपने साथियों के लिए तैयार करवाया गया भोजन

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633721710309718/

श्रीमान थानाध्यक्ष महोदय श्री श्री श्री विष्णु कौशिक द्वारा थाना मवाना जनपद मेरठ द्वारा दिया गया अजीज/लाजवाब भोजन😳😳😳😋😋😋(उई मैं तो डर गा)

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633759080305981/

खुर्जा,, बुलंदसहर,बहुत ही स्वादिष्ट और पौष्टिक आहार,, जिसे खाकर,, जवान,, एक बेहतरीन सादगी का अहसास करेंगे,,😓😓😓🙏

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633806883634534/

Thank you sir थाना प्रभारी कंकरखेड़ा मेरठ विधान सभा कैंट…..,🥰

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633825690299320/

विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर द्वारा दिए गए खाने के लिए तहे दिल से धन्यवाद

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633726703642552/

थाना दौराला जनपद मेरठ द्वारा दिया गया स्वादिष्ट खाना प्रोटीन से भरपूर इतना अच्छा खाना आज तक किसी भी जनपद ने नहीं दिया होगा Thana daurala Janpad Meerut number first पर रहा बधाई हो कोतवाल साहब

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633814666967089/

कहां से पा जाते हो इतने स्टाइलिश थाली हमारे किस्मत में तो हर जगह यही लिखा है 😀😂🤣….

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633812006967355/

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डिबाई जनपद बुलंदशहर द्वारा खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था की गई सर को बहुत-बहुत धन्यवाद

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633801766968379/

थाना अहमदगढ़ जनपद बुलंदशहर द्वारा दिया गया। लजीज भोजन थाना अहमद गढ़ का बहुत बहुत धन्यवाद।

https://www.facebook.com/groups/535538083461425/permalink/1633789616969594/

Also Read : UP Assembly Election 2022: सपा ने कैराना विधानसभा में वोटरों को धमकाकर वापस भेजने का लगाया आरोप, कहा- संज्ञान ले निर्वाचन आयोग

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )