UP Assembly Election 2022: सपा ने कैराना विधानसभा में वोटरों को धमकाकर वापस भेजने का लगाया आरोप, कहा- संज्ञान ले निर्वाचन आयोग

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण का मतदान (First Phase Voting) यूपी पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से जारी है। प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है, जिसमें ज्यादातर सीटें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने आरोप लगाया है कि शामली (Shamli) के कैराना (Kairana) में गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा-धमकाकर वोट की लाइन से भगाया जा रहा है। सपा ने निर्वाचन आयोग से मामले का संज्ञान लेते हुए भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराने की मांग की है।

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि शामली जिले की कैराना-8 विधानसभा के ग्राम डुंडुखेड़ा के बूथ संख्या 347, 348, 349, 350 पर गरीब वर्ग के मतदाताओं को डरा धमका कर, वोट की लाइनों से हटा वापस भेजा जा रहा है. तत्काल संज्ञान लें, कार्रवाई कर सुचारू, भयमुक्त, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करे चुनाव आयोग। वहीं, सपा के आरोपों पर निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूरे मामले को जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से देखा जा रहा है।

Also Read: UP में पहले चरण का मतदान शुरू, सुरक्षा के लिए तैनात की गईं केंद्रीय बलों की 796 कंपनियां

इस बीच शामली जिले के थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के गांव भैंसवला में राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता और जिला पंचाय सदस्य उमेश मलिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन्होंने दलित समाज के लोगों को धमकाकर सपा-रालोद गठबंधन के पक्ष में वोट डालने का दबाव बनाया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बता दें कि ठंड के बावजूद मतदाताओं में वोट डालने को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। शुरुआती 2 घंटे के भीतर शामली जिले में 9 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है। फिलहाल जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, मतदान का प्रतशित बढ़ता जाएगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )