UP Election: रामपुर में आजम खान को लेकर अखिलेश ने जाहिर किया दर्द, बोले- जिसने किसानों को कुचला उसे बेल और भैंस-किताब चोरी के आरोपी को जेल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शुक्रवार को आजम खान (Azam Khan) के प्रचार के लिए रामपुर (Rampur) पहुंचे। यहां शाहबाद में पार्टी के प्रत्याशी विजय सिंह के लिए आयोजित चुनावी सभा में अखिलेश यादव ने आजम खान के लिए अपना दर्ज जाहिर किया। उन्होंने कहा कि भैंस और किताब चोरी के आरोप में आजम खान को जेल में रखा गया है, जबिक किसानों को कुचलने वाले को बेल दे दी गई है।

सपा चीफ ने कहा कि यह वोट डालने का अधिकार हमें मिला है। आपका एक-एक वोट बदलाव लाएगा। आज जब हम लोग चुनाव लड़ रहे हैं, अब्दुल्ला तो आ गए हमारे बीचे में, दो साल इन्हें परेशानी उठानी पड़ी। झूठे मुकदमों में रहना पड़ा। मोहम्मद आजम खान साहब, उनके बिना हमारा चुनाव चल रहा है। वह होते तो चुनाव दूसरे तरीके से होता। झूठे मुकदमों में जेल चले गए। झूठे मुकदमों की उम्र नहीं होती ज्यादा।

Also Read: UP Election 2022: बलिया में टिकट कटने से नाराज BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने ज्वाइन की VIP पार्टी, आज करेंगे नामांकन

अखिलेश यादव ने कहा कि झूठे मुकदमों का सफाया होगा। इनके ऊपर तो झूठे मुकदमें लगे और वो जानते होंगे, कैसे कैसे मुकदमे हैं। पेड़ चोरी, भैंस चोरी, बकरी चोरी का मुकदमा है, किताब चोरी का मुकदमा है, शराब की बोतल का मुकदमा है, ना जाने कितने मुकदमें हैं। इन्हें तो जेल में रहना पड़ रहा है, जिन्होंने अखबार पढ़ा होगा आज का जीप से कुचलने वाला जेल से बाहर आ गया।

उन्होंने कहा कि आजम खान पर मुकदमें हैं भैंस चोरी के और इन्हें जेल में रहना पड़ रहा है, जिनको हमने टीवी पर देखा कि जीप से किसानों को कुचल दिया, वह जेल से बाहर हैं, यही न्यू इंडिया है। जो तरक्की पसंद होगा, यूनिवर्सिटी बनाएगा, आपके हक और सम्मान के लिए लड़ेगा, उसे जेल होगी और जो किसानों को कुचलेगा उसे जेल से बाहर कर दिया जाएगा। यह है न्यू इंडिया बीजेपी का।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )