समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने एक बार फिर लखनऊ (Lucknow) की आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह (IG Range Laxmi Singh) को हटाने की मांग की है। सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने मुख्य चुनाव आयुक्त भारत निर्वाचन आयोग को इस संबंध में दोबारा पत्र लिखा है, जिसमें कहा गया है कि लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से आईजी रेंज के पति राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए पद का दुरुपयोग कर पुलिस विभाग के कर्मचारियों और मतदाताओं पर दबाव बना रही हैं, जिससे चुनाव प्रभावित हो रहा है।
राजेंद्र चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने 7 फरवरी को भी लक्ष्मी सिंह को हटाने के लिए चुनाव आयोग को शिकायती पत्र लिखा था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इसलिए दोबारा पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से आईजी रेंज को पद से हटाने की मांग की गई है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव हो सके।
वहीं, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने भी भारत निर्वाचन आयोग को पत्र भेजकर शिकायत की है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मियों से उनके मतदाता पहचान पत्र संख्या, विधानसभा का नाम, संख्या, मतदेय स्थल व क्रमांक संख्या का विवरण लिया जा रहा है, लेकिन उन्हें पोस्टल बैलट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। चुनाव आयोग इस पर तत्काल कार्रवाई करे।
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के दौरान समाजवादी पार्टी ने कई बूथों पर गड़बड़ी की शिकायत चुनाव आयोग में दर्ज कराई थी। सपा ने पहले चरण के मतदान के दौरान बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। इस संबंध में सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किए गए।
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी ईवीएम खराब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे। सुचारू और निष्पक्ष चुनाव आयोग की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )