उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल है, जिस वजह से पुलिस अफसर अपने अधीनस्थों की लापरवाही बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं। मामला झांसी का है, जहां एसएसपी ने लापरवाही करने वाले एक दारोगा समेत तीन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया। दरअसल, जब एसएसपी अचानक ड्यूटी चेकिंग के लिए पहुंचे थे तो चारों ही अपनी ड्यूटी प्वाइंट से नदारद मिले। जिसके बाद एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से सभी को सस्पेंड करने के आदेश जारी कर दिए। इसके साथ ही एसएसपी ने थाने में सफाई रखने के साथ ही हवालात एवं हेल्प डेस्क की व्यवस्था भी दुरूस्त रखने को कहा है।
चेकिंग के दौरान लिया फैसला
जानकारी के मुताबिक, झांसी के मोंठ में ड्यूटी प्वांइट से गैर हाजिर एक दरोगा समेत तीन सिपाहियों को एसएसपी ने लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। चुनाव की तैयारियों के संबंध में एसएसपी शिवहरी मीना बीती रात मोंठ थाने का जायजा लेने पहुंचे थे। एसएसपी ने थाने में तैनात सभी दरोगा एवं सिपाहियों की लोकेशन लेनी शुरू की लेकिन, दरोगा रामपाल सिंह समेत कांस्टेबल राज गौतम, अवनीश कुमार एवं पवन कुमार की लोकेशन नहीं मिली। चारों ही अपने ड्यूटी प्वांइट से नदारद थे।
चारों को किया सस्पेंड
ऐसे में चुनावी मौसम में इस लापरवाही पर एसएसपी का पारा चढ़ गया। उन्होंने चारों पुलिसकर्मियों को फटकार लगाते हुए इन सभी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके अलावा एसएसपी ने थाने में चुनाव रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर समेत अन्य जरूरी दस्तावेज देखे। वहीं उन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों को लापरवाही न करने के निर्देश भी जारी कर दिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )