UP Election 2022: करहल में दोबारा वोटिंग कराने की मांग, BJP प्रत्याशी बघेल ने सपा पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण का मतदान रविवार को संपन्न हो गया। इस चरण में मैनपुरी (Mainpuri) की करहल सीट (Karhal Seat) पर भी वोटिंग हुई। मतदान के बाद यहां से बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल (BJP Candidate SP Singh Baghel) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चरिंग (Both Capturing), फर्जी वोटिंग और मतदाताओं को डराने-धमकाने के आरोप लगाए हैं। बीजेपी प्रत्याशी ने सोमार को 64 बूथों पर कैप्चरिंग की लिखित शिकायत चुनाव आयोग से की है।

सबूत के तौर पर उन्होंने दन्नाहार के बूथ नंबर 110 का वीडियो भी जारी किया है। एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि इस बूथ पर कई महिलाओं को खड़ा करके लगातार वोट डलवाए जा रहे थे। बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव आयोग को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि मतदाताओं ने मुझसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न प्रकार से बूथ कैप्चरिंग किए जाने की शिकायत की है।

Also Read: UP Election 2022: हरदोई में PM मोदी ने सपा पर साधा निशाना, बोले- परिवारवादी अब जाति के नाम पर फैला रहे जहर

बीजेपी प्रत्याशी के मुताबिक, कुछ मतदाताओं ने शिकायत की है कि उन लोगों को सपा कार्यकर्ताओं ने धमकाया है कि आज तो पुलिसवाले हैं, हमेशा नहीं रहेंगे। इस बार प्रदेश में सपा की सरकार बनेगी। 10 मार्च के बाद तुम्हें देख लेंगे।

एसपी सिंह बघेल ने आरोप लगाया कि कई मतदाताओं के वोट समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने डाले। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि मतदाताओं को मारा-पीटा भी गया है। उन्हें धमकी दी गई कि चुपचाप अपने घर वापस चले जाओ, तुम लोगों को वोट डाल दिया गया। जिनके वोट अभी नहीं पड़े हैं, उनके वोट हम लोग डाल देंगे।

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में सपा प्रत्याशी अशफाक डब्लू का बड़ा बयान, कहा- हम मुसलमान भी भगवान राम के वंशज

बीजेपी प्रत्याशी का आरोप है कि डर और दहशत के कारण बहुत से मतदाता स्वतंत्र मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पाए हैं। ऐसे में जिन बूथों पर गड़बड़ी हुई हैं, उन बूथों पर दोबारा मतदान कराया जाए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )