UP Election 2022: पीलीभीत में अमित शाह ने अखिलेश पर साधा निशाना, बोले- UP में आतंकियों के साथ समाजवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) के चौथे चरण वाले मतदान क्षेत्र के पीलीभीत (Pilibhit) में प्रचार के आखिरी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान गृहमंत्री के निशाने पर समाजवादी पार्टी रही। वहीं, कांग्रेस पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला।

इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि समाजवादी पार्टी तो उत्तर प्रदेश में आतंकियों के साथ है। सपा ने आतंकियों को छोड़ने का घोषणा पत्र में वादा किया था। उन्होंने जनता से सवाल किया कि क्या वोट के लालच में आतंकियों को समर्थन देने वालों को वोट देना चाहिए।

अमित शाह ने कहा कि सपा और कांग्रेस ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर किया है। हमारा संकल्प आतंकवाद फैलाने वालों को देश दुनिया से मूल से उखाड़ फेंकना है। प्रियंका गांधी कहती हैं कि आतंकवाद फिजूल बात है। इस पर रोक लगाना फिजूल है। उनके नेता सलमान खुर्शीद कहते हैं, अहमदाबाद धमाके में पकड़े गए लोग निर्दोष हैं।

Also Read: UP Election 2022: वाराणसी में सपा प्रत्याशी अशफाक डब्लू का बड़ा बयान, कहा- हम मुसलमान भी भगवान राम के वंशज

गृह मंत्री ने कहा कि पीलीभीत वालों तीन चरण का परिणाम बताऊं। इसमें सपा तथा बसपा का सूपड़ा साफ हो चुका। कांग्रेस तो दूरबीन से भी दिखाई नहीं पड़ती है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा सरकार ने पांच वर्ष तक गरीब कल्याण, कानून व्यवस्था, युवाओं के लिए जो काम किये हैं, उससे भाजपा की लहर है। सातवें चरण तक यह लहर सुनामी में बदल जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अखिलेश बाबू कहते थे कि कोरोना का टीका मोदी का टीका है। इसके बाद में खुद डरकर लगवाने पहुंच गए। हमने लोगों को मुफ्त टीका देकर लोगों को सुरक्षित करने का काम किया है। कोरोना के दौरान लाकडाउन में ऑटो रिक्शा, व्यापार, रेहड़ी पटरी सब बंद था। हमने प्रत्येक माह प्रत्येक व्यक्ति को फ्री अनाज दिया।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में अपराधी और अपराध पर नकेल डाल दी है। आज आजम खां, अतीक अहमद और मुख्तार अंसारी जेल में हैं। योगी जी ने ने सारे माफिया को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है। अखिलेश बाबू पूछ रहे थे कहां फर्क पड़ा है। अरे अखिलेश बाबू अगर फर्क देखना है तो काला चश्मा उतार दो। ऐनक बदल दो अपनी हमारी सरकार में अपराध रिकार्ड स्तर पर कम हुआ है। यूपी में कानून का राज लाने का काम किया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )