IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स को सुरेश रैना का वीडियो शेयर करना पड़ा भारी, फैंस जमकर सुना रहे खरी-खोटी

इस बार के आईपीएल के मैच में सुरेश रैना नजर नहीं आएंगे। इस बार जब ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सुरेश को नहीं खरीदा तो उनके फैंस काफी निराश हो गए थे। मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर रैना को नहीं खरीदने पर फैंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को जमकर लताड़ लगाई थी। अब जब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक इमोशनल वीडियो साझा किया है। जिसके बाद एक बार सुरेश रैना के फैंस ने सीएसके को जमकर फटकार लगाई है।

सीएसके ने शेयर किया वीडियो

जानकारी के मुताबिक, चेन्नई सुपर​ किंग्स ने सोशल मीडिया पर रैना का एक वीडियो शेयर किया है। इसमें फ्रेंचाइजी ने मिस्टर आईपीएल के योगदान को सलाम किया है। दो मिनट के इस वीडियो में टीम ने रैना की उपलब्धियों को बयां किया है। वीडियो में सुरेश रैना के 2008 से लेकर 2021 तक का सफर दर्शाया गया है और साथ ही रैना की प्रैक्टिस, उनकी टीम के साथ बॉन्डिंग और खिलाड़ियों के साथ की दोस्ती भी दिखाई गई है।

हालांकि फैंस को यह रास नहीं आ रहा है और उन्होंने एक बार फिर से टीम की वॉट लगानी शुरू कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद फैंस चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार भला बुरा कह रहे हैं। आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदे जाने को लेकर फैंस चेन्नई को जमकर लताड़ लगा रहे हैं।

एक फैंस ने लिखा, ‘चेन्नई सुपरकिंग्स को शर्म नहीं आती। वो दिखावा कर रही है कि रैना के साथ कोई दिक्कत नहीं है लेकिन ऑक्शन में उनको इज्जत नहीं दी।’

सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं सुरेश रैना

बता दें कि रैना ने 205 आईपीएल मैचों में 5529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक जड़े और 38 अर्धशतक लगाए हैं। सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। इसके बावजूद आईपीएल 2022 नीलामी (IPL Auction 2022) में इस बार किसी भी टीम ने उनपर भरोसा नहीं दिखाया। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने भी रैना को नहीं खरीदा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )