आजमगढ़: जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी नदीम एनकाउंटर में गिरफ्तार, पुलिस ने रखा था 50 हजार का इनाम

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ (Azamgarh) में जहरीली शराब कांड (Poisonous Liquor Case) के मुख्य आरोपी नदीम (Main Accused Nadeem) को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया है। एनकाउंटर के दौरान नदीम के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए मंडलीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहरीली शराब के कारण आजमगढ़ में सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। कल एक घर से बड़ी मात्रा में केमिकल, शराब की बोतलें और नकली सिरप बरामद होने के बाद पुलिस ने नदीम को इस कांड का मुख्य आरोपी बताया। इसके बाद कल ही नदीम पर 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था।

जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना प्रभारी संजय कुमार सिपाहियों के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जहरीली शराब कांड का मुख्य आरोपी नदीम भागने की फिराक में पैदल ही जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने सूखीपुर के पास घेराबंदी कर दी इस दौरान पुलिस को देखते ही आरोपी नदीम ने फायर झोंक दिया।

Also Read: प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के भगोड़े बेटे अली अहमद की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी, पुलिस ने घोषित किया 25 हजार का इनाम

वहीं, पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायरिंग में गोली उसके पैर में जा लगी। जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। नदीम को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह क्षेत्र के रुपईपुर गांव का निवासी है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घायल बदमाश के पास से एक पिस्टल और कारतूस बरामद हआ है। नदीम पर कल ही 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।

सूत्रों ने बताया कि अहरौला थाना क्षेत्र के रुपईपुर गांव में पुलिस और स्वाट टीम ने मंगलवार की रात छापेमारी कर नकली शराब की बड़ी खेप बरामद की थी। एक मकान में अवैध शराब फैक्ट्री से शराब के साथ खांसी की नकली सिरप तैयार करने का धंधा चल रहा था।

Also Read: बुलंदशहर: घर लौट रही किशोरी को घर में खींचकर मो. फैजान ने किया रेप, FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने मौके से नकली शराब बनाने का भारी मात्रा में केमिकल, शराब की बोतलें, नकली सिरप सहित करीब 30 लाख से अधिक का माल बरामद किया। इस संबंध में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया। इस बरामदगी के बाद एसपी ने कल नदीम की फोटो जारी की थी। कल शराब का जखीरा बरामद करने के बाद पुलिस ने नदीम को मुख्य आरोपी बताया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )