कुछ समय पहले ही बिग बॉस सीजन 15 में सभी ने वाइल्ड कार्ड के रूप में कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत के पति रितेश को पहली बार देखा था। जिसके बाद से रितेश लगातार सुर्खियों में हैं। हालांकि राखी ने बिग बॉस से निकलते ही अपने पति से अलगाव की खबर जाती कर दी थी। पर, इसी बीच अब एक बार फिर राखी सावंत और रितेश चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, अब राखी सावंत के पूर्व पति रितेश में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अभिनेत्री को धमकी दी है। रितेश का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रितेश का यह पोस्ट देख साफ पता चल रहा है कि वह राखी सावंत से बेहद नाराज हैं।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, अपने पोस्ट में रितेश ने एक यूट्यूब लिंक भी शेयर की है। इस वीडियो में राखी अपने एक्स हस्बैंड और लॉकअप शो के बारे में पूछे जाने पर जवाब देती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने जवाब देते हुए अपने पति रितेश पर निशाना भी साधा था। अब राखी को जवाब देते हुए रितेश ने लिखा, राखी जी एक सिंपल सुझाव है, आप प्रार्थना करो कि किसी गेम शो में हमारा आमना सामना ना हो, वरना आपकी ऐसी बैंड बजेगी कि आप दोबारा किसी शो में नहीं जाएंगी। आपको बिग बॉस 15 के एक वाइल्ड कार्ड का क्या हाल किया था, याद होगा। इसलिए चिल करिए।
राखी सावंत ने रितेश के इस पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए लिखा हैं कि “अपना ड्रामा बंद करो।” रितेश ने भी राखी को उनकी कमेंट का रिप्लाई देते हुए कहा हैं कि ‘ड्रामा क्वीन तो आप हो मैडम।” लेकिन राखी सावंत चुप नहीं बैठी हैं उन्होंने रितेश को यह चेतावनी भी दी हैं कि वह उनकी फोटो को इस्तेमाल न करे लेकिन रितेश का मानना हैं पहले राखी ने उनका नाम लेकर मीडिया में बात करना बंद करना चाहिए, जब वह उनके बारें में बातें करना बंद कर देंगी तब वे उनकी फोटोज का इस्तेमाल नहीं करेंगे।
क्या पब्लिसिटी स्टंट हैं यह पूरा मामला
वहीं दूसरी तरफ इस तरह से सोशल मीडिया पर राखी सावंत और उनके पूर्व पति रितेश सिंह के बीच छिड़ी जंग देखकर सोशल मीडिया यूजरस को लग रहा हैं कि यह इन दोनों का और एक पब्लिसिटी स्टंट हैं ताकि वे दोनों चर्चा में रहे और दोनों को नए रियलिटी शो में चांस दिया जाए।
Also read : बेहद अलग है कंगना के शो Lock Upp का फॉर्मेट, बाथरूम में नहीं हैं दरवाजे, जमीन पर बैठकर मांजने होंगे बर्तन
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )