फर्रुखाबाद : जहरीली शराब के सेवन से 3 की मौत, ठेकेदार समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज

फर्रुखाबाद की कोतवाली मोहम्मदाबाद में तीन लोगों की शराब पीने से 3 मार्च को मृत्यु हो गई थी। बताया जाता है कि जो शराब तीनों मृतकों ने सेवन की थी, वह इसी क्षेत्र के गांव भरतामऊ स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके से खरीद कर लाई गई थी। घटना से क्षेत्र में खलबली मच गई। जानकारी पर डीएम, एसपी और आबकारी अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मौके पर मिली शराब की जांच कराई। डीएम का कहना है कि शराब में मिथाइल अल्कोहल की मिलावट पाई गई है। संबंधित ठेके को सील कर दिया गया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शराब ठेकेदार विनोद कुमार गोदाम / स्टॉक प्रभारी महेश सिंह तथा सेल्समैन श्याम पाल के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

मौके पर पहुंचे अफसर

जानकारी के मुताबिक, फरार कोतवाली क्षेत्र के गांव अहिमलापुर निवासी 50 वर्षीय जितेंद्र सिंह वैस मवेशी की खरीद-फरोख्त करते हैं। उनके परिचित जनपद कन्नौज के कस्बा छिबरामऊ के मोहल्ला नई बस्ती गीतापुरम निवासी 50 वर्षीय ओमवीर सिंह चौहान उर्फ छोटेलला डेयरी संचालन करते हैं। गुरुवार दोपहर जितेंद्र के घर पर ओमवीर आए थे। जितेंद्र ने अपनी झोपड़ी में आलू भूने। जितेंद्र ने पड़ोसी युवक मोनू वैस से जहानगंज थाना क्षेत्र के भरतामऊ चौराहा स्थित शंकरपुर के अंग्रेेजी शराब ठेके से एक हाफ (अद्धी) व एक क्वार्टर (पउआ) मंगवाया था।

हाफ बोतल से एक-एक पैग शराब जितेंद्र, ओमवीर और मोनू ने पी। शराब पीते ही तीनों की हालत बिगड़ गई और बेहोश होकर गिर पड़े। इस बीच नमक लेकर वहां पहुंचे जितेंद्र के भाई अजय प्रताप की नजर पड़ी तो तीनों तड़प रहे थे। वह तीनों को मोहम्मदाबाद स्थित एक निजी चिकित्सक के पास ले गया। वहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

इस जहरीली शराब कांड से प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। वही जनसामान्य में भी आक्रोश दिखाई दे रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए देर रात कमिश्नर ,एडीजी तथा आईजी आबकारी विभाग के साथ भरतामऊ स्थित दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने सेल्समैन से गहन पूछताछ की तथा पता लगाने का प्रयास किया। इसी के साथ डीएम- एसपी फर्रुखाबाद तथा एसपी कन्नौज भी अंग्रेजी शराब दुकान पर पहुंच गए थे। सभी अधिकारी यह पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। कि अपमिश्रित द्रव्य युक्त जहरीली शराब का धंधा कहां किया जाता है और यह शराब कैसे और किस स्थान से लाकर बेची जाती है।

शराब में हुई मिलावट की पुष्टि

उधर उसी समय संयुक्त आयुक्त लखनऊ धीरज सिंह एवं ज्वाइंट कमिश्नर आगरा भी अपनी टीम के साथ भरतामऊ अंग्रेजी शराब की दुकान पर पहुंचे। जहां उन्होंने मामले का गहराई से पता लगाने का प्रयास करते हुए ठेका अंग्रेजी शराब वाली दुकान से उपलब्ध शराब के जांच के सैंपल भरवाए। आबकारी अधिकारियों की जांच में शराब में मिथाइल अल्कोहल की पुष्टि हुई है। प्रशासन ने ठेका सील कर दिया है। वहीं ब्रांड की बिक्री पर भी रोक लगा दी है।

इनपुट – अभिषेक गुप्ता 

Also read: देवरिया : BJP प्रत्याशी के समर्थकों पर सपा कार्यकर्ताओं ने किया जानलेवा हमला, 4 घायल, 1 की हालत गंभीर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )