The Kashmir Files पर कांग्रेस का ट्वीट- ‘पंडित तो 400 ही मरे, मुस्लिम 15,000 मारे गए थे’, लोगों ने फैक्ट्स के साथ दिखाया आईना

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में निर्मित द कश्मीर फाइल्स फिल्म लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है। फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों के ऊपर हुए अत्याचार की कहानी को बखूबी दिखाया गया है। यही वजह है लोग इसे देखकर काफी भावुक हो रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कई लोग इस फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं। इस फिल्म ने सियासी दलों को भी दो भागों में बांट दिया है। फ‍िल्‍म को लेकर कांग्रेस और भाजपा में आरोप-प्रत्‍यारोप का दौर शुरू हो गया है। इसी फिल्म की आड़ में केरल कांग्रेस ने कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया, जिस वजह से लोगों ने उनकी जमकर फटकार लगा दी। काफी विरोध के बाद कांग्रेस ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

डिलीट किए ट्वीट

जानकारी के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार और पलायन पर बनी यह फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है और अनुपम खेर, पल्लवी जोशी एवं मिथुन चक्रवर्ती ने इसमें अभिनय किया है। फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस सबकी तारीफ मिल रही है। कई कांग्रेस पार्टी ने फिल्म को लेकर कुछ ऐसा ट्वीट कर दिया जिससे अब उसे लोगों के ट्रोल का सामना करना पड़ रहा है। केरल कांग्रेस द्वारा इसे लेकर जो ट्वीट किए गए हैं उनमें से एक तो डिलीट भी कर दिया गया है।

केरल कांग्रेस ने कश्मीरी पंडित मुद्दे को लेकर जो फैक्ट रखे हैं उसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है। केरल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा कश्मीरी पंडितों के बारे में तथ्य: वह आतंकी ही थे जिन्होंने पंडितों को निशाना बनाया। पिछले 17 सालों (1990-2007) में हुए आतंकी हमलों में 399 पंडित मारे गए है। इसी अवधि में आतंकवादियों की ओर से मारे गए मुसलमानों की संख्या 15,000 है।

लोगों ने किया ट्रोल

कांग्रेस के ट्वीट पर जवाब देते हुए कई ट्विटर यूजर्स ने उससे तीखे सवाल भी किए। @पल्लवीसीटी नाम के यूजर ने लिखा, ‘आप ऐसे बर्ताव कर रहे हैं जैसे कश्मीर 1990 के पहले जन्नत था। क्या आप इससे इंकार कर सकते हैं कि गवर्नर जगमोहन साल 1988 की शुरुआत से ही राजीव गांधी की सरकार को कश्मीर में आतंकवादियों के जुटने की चेतावनी दे देने लगे थे।

विजय ने बताया कि जगमोहन ने केंद्र सरकार को लिखा था, ‘आपके और आपके आसपास के लोगों के पास इन संकेतों को देखने के लिए ना तो समय था, न दिलचस्पी और न ही दृष्टि। उन्होंने आगे लिखा है कि जगमोहन इतने ज्यादा स्पष्ट थे कि उनके उनकी उपेक्षा करना ऐतिहासिक दृष्टि से अपराध जैसा था।

सुमित भसीन ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के साथ यासीन मलिक की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि वह (कांग्रेस) इस पर कोई स्पष्टीकरण दें।

कुमार 4018 नाम के एक यूजर ने लिखा कि इस तरह की चीजें एक दिन में नहीं होतीं। राजीव गांधी दिसंबर 1989 के मध्य तक प्रधानमंत्री थे। कश्मीर दंगे 1986 में शुरू हुए थे। तब राजीव गांधी की सरकार थी।

Also read: The Kashmir Files Box Office Collection Day 3: ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कमाई में 325 फ़ीसदी का इज़ाफ़ा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )