उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल के गठन से पहले ही बाबा का बुलडोजर चलने लगा है। मेरठ (Meerut) में ढाई लाख के इनामी बदमाश बदन सिंह बद्दो (Badan Singh Baddo) की अवैध दुकानों व मकानों को बाबा के बुलडोजर (Bulldozer) ने जमींदोज कर दिया है। एडीजी जोन मेरठ राजीव सभरवाल के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी विवेक यादव की टीम ने बदन सिंह बद्दो की अवैध दुकानों व मकान पर बुलडोजर चलवा दिया है।
एमडीए उपाध्यक्ष ने दिया था ध्वस्तीकरण का आदेश
मिली जानकारी के अनुसार, बदन सिंह बद्दो और उसके साथियों ने टीपीनगर इलाके के ट्रांसपोर्टनगर जगन्नाथपुरी में सरकारी पार्क की जमीन पर दुकानें व मकान बनाकर करोड़ों की कीमत में बेची थी। इन्हीं दुकानों व मकान के संबंध में पुलिस ने कुछ महीने पहले मेरठ विकास प्राधिकरण (एमडीए) को रिपोर्ट भेजी थी। जांच के बाद दुकानें अवैध पाई गईं, जिसके बाद एमडीए उपाध्यक्ष मृदुल चौधरी ने इनके ध्वस्तीकरण का आदेश दिया।
चुनाव खत्म, 'बाबा का बुलडोजर' शुरू. वीडियो मेरठ का है, जहां कुख्यात अपराधी बदन सिंह बद्दो के अवैध निर्माण को ज़मीदोज़ कर दिया गया है. आरोपी ने गरीबों की जमीन कब्जाकर बनाईं थीं करोड़ों की कीमत वाली दुकानें, जिसे कल एमडीए ने ढहा दिया. @DmMeerut @meerutpolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/PgVGDPJCYi
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 15, 2022
बदन सिंह यूपी का मोस्ट वांटेड अपराधी है और साल 2019 से फरार चल रहा है। पिछले साल मेरठ पुलिस और एमडीए ने बदन सिंह बद्दो की पंजाबीपुरा स्थित कोठी पर बुलडोजर चलाया था। इसी दौरान जांच में पता चला कि बदन सिंह ने ट्रांसपोर्टनगर के पास ही जगन्नाथपुरी में पार्क की जमीन पर साथियों के साथ मिलकर कब्जा किया था।
इसी करोड़ों की कीमत वाली जमीन पर बाद में दुकानें बनाकर बेच दी गई थी। इन्हीं दुकान को लेकर मेरठ पुलिस की ओर से एमडीए को एक पत्र भेजा गया था और जांच शुरू हुई थी। जांच के दौरान दुकानें अवैध पाई गई। इसी दौरान उन लोगों के नाम भी सामने आए, जो बदन सिंह के साथ काम करते थे। इसके बाद एमडीए ने इन दुकानों को ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया था। जवाब नहीं मिलने के बाद मंगलवार को इन दुकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करने की बात कही गई।
3000 वर्ग मीटर पार्क की जमीन पर किया था कब्जा
पुलिस और प्रशासन का मानना का मानना है कि बदन सिंह बद्दो व उसके सहयोगी अनिल हांडा, पपीत बढ़ला, अमित पम्मा, उसकी भाभी कुलजीत कौर पत्नी खुशवंत सिंह, बदन सिंह बद्दो की बहन जगजीत कौर, पत्नी कुलवंत सिंह के साथ मिलकर पार्क की करीब 3000 वर्ग मीटर भूमि पर अवैध रूप से दुकानें बनाकर प्लाटिंग कर बेचकर अवैध धन अर्जित किया।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )