बस्ती: सपा MLA महेंद्र नाथ यादव ने ब्लॉक प्रमुख और उनके परिवार को 4 महीने से बना रखा था बंधक, पुलिस ने छापा मारकर कराया आजाद

उत्तर प्रदेश के बस्ती (Basti) जिले में समाजवादी पार्टी के विधायक महेंद्रनाथ यादव (SP MLA Mahendra Nath Yadav) के आवास पर कई थानों की पुलिस ने छापा मारकर बहादुरपुर ब्लॉक प्रमुख रामकुमार को सकुशल बरामद कर लिया है। सपा विधायक पर 4 महीने से ब्लॉक प्रमुख रामकुमार और उनकी पत्नी व 4 बच्चों के अपहरण करने व बंधक बनाने का आरोप है। इस मामले में कलवारी थाने में सपा विधायक के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

पुलिस ने जब रामकुमार को छुड़ाया तो उन्होंने बाहर आकर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान रामकुमार ने बताया कि उन्हें पिछले 5 महीने से जबरन बंधक बनाकर रखा गया। वहीं, जब उसने सवाल किया गया है कि ऐसा किसने किया तो उन्होंने नाम बताने से इंकार कर दिया। पुलिस ने रामकुमार को सपा विधायक महेंद्र नाथ यादव के घर से ही बरामद किया है।

जांच अधिकारी और बलिया के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि18 मार्च को ओमप्रकाश पुत्र मिठाई लाल ने आकर सूचना दी कि उनके जीजा रामकुमार जो बहादुरपुर के ब्लॉक प्रमुख हैं उनको 23 अक्टूबर, 2021 को सपा के जिलाध्यक्ष महेंद्रनाथ अपने साथ ले गए थे। उनके जीजा ने ओमप्रकाश को रात में फोन पर बताया कि उन्हें महेंद्रनाथ यादव बंधक बनाए हुए हैं और बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं।

Also Read: UP: 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट में महिलाओं व युवाओं की होगी अहम भागीदारी

उन्होंने बताया कि ओमप्रकाश की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया। उन्होंने कुछ ऑडियो भी दिए हैं जिन्हें सुनकर अभियोग पंजीकृत किया गया है। वहां पर रामकुमार मौजूद थे जिन्हें वहां से निकालकर पुलिस ने उनके परिवार के सुपुर्द कर दिया है। इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है। पीड़ित को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )