UP: 25 मार्च को योगी मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह, कैबिनेट में महिलाओं व युवाओं की होगी अहम भागीदारी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल (Yogi Cabinet) का शपथ ग्रहण 25 मार्च को होगा। वरिष्ठ प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिमंडल में महिलाओं और युवाओं की पर्याप्त भागीदारी होगी। शपथ ग्रहण समारोह यादगार और भव्य बनाने के लिए उसे राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

पीएम मोदी भी शपथ ग्रहण में हो सकते हैं शामिल

बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री शपथ ग्रहण समारोह यादगार और भव्य बनाने के लिए उसे राजधानी स्थित अटल बिहारी बाजपेयी इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जा रहा है।

Also Read: होली पर भाजपा नेता ने जलाया अंग्रेजी कानून, कहा- जब तक घटिया कानून नहीं बदलेगा तब तक भारत विश्वगुरू नहीं बनेगा

इसके अलावा उम्मीद है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री व शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे व यूपी के दिग्गज नेताओं में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और बसपा प्रमुख मायावती को भी समारोह में शामिल होने का न्योता दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह में करीब 45 हजार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इसमें दो सौ वीवीआईपी अतिथियों की सूची तैयार की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )