वायरल होने के बाद चमकी ‘रनिंग बॉय’ प्रदीप की किस्मत, योगी सरकार करेगी मदद

रात के वक्त दौड़ लगाने वाला प्रदीप मेहरा (Running Boy Pradeep Mehra) वायरल जगत का नामचीन चेहरा बन चुका है. प्रदीप का दौड़ते समय बात करते हुए वीडियो वायरल हुआ था. अगली सुबह प्रदीप देश ही नहीं बल्कि अन्य देशों में भी मशहूर हो गया. अब यूपी की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने वायरल रनिंग ब्वॉय के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. प्रदीप की मुलाकात आज गौतम बुध नगर के डीएम सुहास एलवाई (Noida DM Suhas LY) से हुई है. इस दौरान डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की.

प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास है. अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है, हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है. इसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है. प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उससे संपर्क में हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं. इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए. डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है.

डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के बारे में भी जानकारी की. प्रदीप ने बताया कि उनकी मां को टीबी है और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है. डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के कागजात लिए हैं और कहा है कि वह गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल में उनकी रिपोर्ट दिखाएंगे. अगर संभव हुआ तो उनकी मां को इलाज के लिए गौतमबुद्ध नगर ही ला सकते हैं. हालांकि यह निर्णय पूरी तरह से प्रदीप पर छोड़ा गया है.

प्रदीप से बातचीत करते हुए डीएम सुहास एलवाई ने उसकी तारीफ करते हुए कहा कि आज आप कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बन चुके हैं, लेकिन बहुत जरूरी है कि आप अपना टारगेट क्लियर रखें और उसके लिए लगातार मेहनत करते रहें. डीएम ने कहा कि प्रदीप की उम्र के बाकी बच्चे गैजेट के साथ बिजी रहते हैं ऐसे में प्रदीप का फिटनेस पर ध्यान देना बहुत बड़ी बात है. डीएम सुहास एलवाई खुद भी ओलंपिक पदक विजेता हैं. उन्होंने कहा कि प्रदीप के रनिंग बहुत अच्छी है अगर वह चाहे तो आर्मी के थ्रू सपोर्ट में भी अपना फ्यूचर संवार सकता है.

Also Read: योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में किन योजनाओं को देने जा रही विस्तार ?, यहां पढ़ें पूरी डिटेल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )