हरिद्वार: निकाह से इंकार करने पर छात्रा की हत्या, सूटकेस में शव रखकर फेंकने जा रहे गुलजेब की ऐसे खुली पोल

उत्तराखंड में हरिद्वार (Haridwar) जिले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के कलियर स्थित एक गेस्ट हाउस से सूटकेस में युवती का शव (Dead body in Suitcase) रखकर ले जा रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि दोनों में प्रेम संबंध थे। लोगों के तानों से परेशान होकर युवती ने खुद ही जहर खा लिया है। शव को गंगनहर में फेंककर वह खुद भी कूदकर आत्महत्या करने जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर दोनों के परिजनों को सूचना दे दी है।

पहले सूटकेस फिर युवती को लेकर आया आरोपी

पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में तहरीर आते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस के मुताबिक, गुरुवार की शाम करीब 5 बजे हरिद्वार के ज्वालापुर निवासी युवक स्कूटी से एक सूटकेस लेकर मुकर्रबपुर स्थित गेस्ट हाउस में कमरा लेने आया था।

Also Read: मुजफ्फरनगर में हाईवे पर हैवानियत, पति को बांधकर पत्नी से गैंगरेप, आरोपी उस्मान, शाहरुख समेत 10 गिरफ्तार

कमरे में सूटकेस रखकर वह चला गया और कुछ देर बाद एक युवती को लेकर आया। रात करीब 8 बजे वह सूटकेस लेकर नीचे उतर रहा था। उसे पसीने से लथपथ देखकर मैनेजर ने परेशानी पूछी। इस पर युवक ने बताया कि पेट में गैस बन रहा है। इसके बाद उसने कुछ पैसे देकर मैनेजर से दवा लाने को कहा।

गेस्ट हाउस की मालकिन को हुआ था शक

मैनेजर के जाते ही वह सूटकेस नीचे उतारने लगा। इस बीच गेस्ट हाउस की मालकिन ने सीसीटीवी कैमरे में युवक को इस हालत में देखा तो उन्हें शक हुआ। उन्होंने मैनेजर को फोन कर सूटकेस चेक करने की बात कही। मैनेजर दौड़कर आया और युवक से सूटकेस चेक करवाने की बात कही, लेकिन युवक ने इंकार कर दिया।

Also Read: कानपुर: होश में आई गैंगरेप पीड़िता ने बयां की सलमान और उसके साथियों की हैवानियत, किडनैप किया, जबरन शराब पिलाई फिर लूटी इज्जत

इसके बाद गुलशेर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन मैनेजर के शोर मचाने पर लोगों ने युवक को पकड़ लिया। इस दौरान सूटकेस खोलकर देखा गया तो उसमें युवती का शव मिला। सूचना मिलते ही एसओ धर्मेंद्र राठी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

निकाह से इंकार पर की हत्या

पूछताछ में आरोपी युवक गुलजेब ने बताया कि दोनों का 8 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। मोहल्ले के लोगों को इसकी भनक लग गई थी, जिसके बाद वह युवती पर तंज कसते थे। इस बात से युवती परेशान थी। इसे लेकर दोनों ने आत्महत्या करने की ठान ली थी। उसने बताया कि कलियर आने से पहले ही युवती ने जहर खा लिया था। गेस्ट हाउस पहुंचने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई थी। गुलजेब ने शव को सूटकेस में बंद किया और गंगनहर में फेंकने जा रहा था और इसके बाद खुद भी कूदकर आत्महत्या करने वाला था।

Also Read: ‘आज तुम्हारे साथ दुष्कर्म करके ही छोड़ेंगे’…मस्जिद के पास नाबालिग से गैंगरेप की कोशिश, सरफराज, हैदर समेत 4 के खिलाफ FIR

पुलिस ने एक बयान में बताया है कि 24 मार्च को गुलजेब मृतक लड़की के साथ साबरी होटल में आया था। लड़की उसकी गर्लफ्रेंड थी। गुलजेब उससे निकाह करना चाहता था। लेकिन लड़की के घर वाले इसके लिए राजी नहीं थे। लड़की ने भी गुलजेब को अपने घर वालों की मर्जी के खिलाफ जाकर निकाह करने से इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्से में आकर गुलजेब ने उसकी हत्या कर दी। गुलजेब ने बताया कि युवती रमसा मंगलौर की रहने वाली है और बीकाम की छात्रा है। इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बता रहा है। शुक्रवार को पुलिस ने युवती के पिता राशिद की तहरीर पर आरोपित प्रेमी युवक गुलबेज निवासी जवालापुर हरिद्वार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित को जेल भेज दिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )