वो कहते हैं ना कि महिला में इतनी शक्ति होती है कि वो कई जिम्मेदारियां एक साथ निभा सकती है. कुछ ऐसा ही नजारा कल इकाना स्टेडियम में देखने को मिला, जहां एक महिला सिपाही अपनी मासूम बच्ची के साथ ड्यूटी का फर्ज अदा कर रही थी. कड़ी धूप के साथ इतनी भीड़ में तैनात महिला सिपाही अपने बच्चे का पूरा ख्याल रख रही थी. महिला सिपाही की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं.
मासूम बच्ची के साथ ड्यूटी का फर्ज निभी रहीं महिला सिपाही
जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित किया गया था. शपथ समारोह लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में बेहद भव्य तरह ये संपन्न हुआ. इस समारोह में PM नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे. कार्यक्रम मे 12 भाजपा शासित राज्यों के सीएम और 5 डिप्टी CM ने भी समारोह में शिरकत की. इसके अलावा योगी ने विपक्ष के कई नेताओं को भी शपथ समारोह के लिए आमंत्रित किया था.
इतने भव्य कार्यक्रम की वजह से सुरक्षा के भी कड़े इंतेजाम किए गए थे. राजधानी के साथ साथ कई जिलों से पुलिस टीम को बुलाया गया था. इन्ही में एक ऐसी महिला सिपाही भी शामिल थीं जोकि अपने छोटी सी बेटी के साथ ड्यूटी पर तैनात थी. जब दोपहर के समय धूप काफी बढ़ गई थी तब भी महिला सिपाही की बेटी उनके साथ ही मौजूद थी. इस पूरे मामले को एक पत्रकार ने अपने ट्वीटर पर शेयर किया है. जिसके बाद लोग महिला सिपाही की बेहद सराहना करते दिखाई दे रहे हैं.
सैल्यूटः कर्तव्य पथ पर डटी मातृ शक्ति को नमन, योगी सरकार के शपथग्रहण समारोह में ड्यूटी पर मुस्तैद ये खाकीधारी प्रतीक है उस भारतीय नारी की, जो घर-बाहर हर कहीं की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभाल सकती है भरोसे के साथ निभा सकती है🙏💐 #yogiOathCeremony @upcoprahul pic.twitter.com/KG6W4cxkbQ
— gyanendra shukla (@gyanu999) March 25, 2022
सुरक्षा-व्यवस्था के थे कड़े इंतेजाम
बता दें कि सुरक्षा-व्यवस्था को मजबूती देने के लिए आठ कंपनी अतिरिक्त पीएसी, पांच कंपनी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल व अन्य जिलों से लगभग 1500 पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थी. इसके अलावा अन्य सुरक्षा प्रबंध की यदि बात करें तो विभिन्न व्यवस्थाओं को संभालने के लिए 10 अतिरिक्त एसपी, 15 एएसपी व लगभग 30 सीओ भी तैनात रहे.