उत्तर प्रदेश की योगी 2.0 सरकार में पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह (Minister Dharampal Singh) ने शाहजहांपुर में बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि छुट्टा गायों की समस्या बड़ी है। वह बेसहारा पशुओं की चुनौती को अवसर के रूप में ले रहे हैं, जिसके तहत चारे की बेहतर व्यवस्था के साथ ही गोशालाओं को भी व्यवसायिक बनाया जाएगा।
मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि चारागाह की जमीनें कब्जामुक्त कराकर वहां पर चारा लगवाया जाएगा। ग्राम समाज की जमीनें कब्जामुक्त कर गोशालाएं बनवाई जाएंगी और वहां का बेहतर प्रबंधन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही गौशालाओं की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में सहयोग करेंगे।
BJP कार्यकर्ता गौशालाओं का प्रबंधन करेंगे. वे ही उनका गोबर उठाएंगे और वे ही दूध भी पियेंगे: पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री, यूपी सरकार pic.twitter.com/UejMLHsWlA
— Praveen Bajpai (@praveen_bajpai) March 30, 2022
पशुधन मंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता ही गायों का गोबर उठाएंगे और वहीं दूध भी पिएंगे। उन्होंने कहा कि डीएम के माध्यम से जिन गौशालाओं की जमीन और चारागाह पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है, उन्हें मुक्त करवाएंगे। हम हर न्याय पंचायत पर गौशाला बनाएंगे, ताकि इस समस्या से निजात मिल सके।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि हम गौशालाओं को कमर्शियल बनाएंगे, गाय से निकलने वाले दूध, दही, घी, मूत्र और गोबर से व्यापार होगा, जिससे किसानों को फायदा होगा। इससे पहले बरेली में पशुधन और दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा पशुओं की एक बहुत बड़ी समस्या है। चुनाव के समय भी ये समस्या उठी थी, जिसका समाधान अब कर दिया जाएगा।
Also Read: योगी 2.0 सरकार ने चार IPS अफसरों का किया ट्रांसफर, ADG पीटीएस उन्नाव बनाए गए नवनीत सिकेरा
उन्होंने कहा कि मुझे चुनौती भरा काम मिला है, लेकिन मैं इसे चुनौती नहीं मानता, बल्कि मैं इसे अवसर मानता हूं। इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करके चीफ सेक्रेटरी के माध्यम से यूपी के सभी 75 जिलों के डीएम को एक आदेश जारी करवाएंगे।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )