यूपी विधान परिषद चुनाव 2022 (UP MLC Election 2022) के लिए आज वोटिंग हो रही है। 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान चल रहा है। 95 उम्मीदवार मैदान में हैं। अधिकांश सीटों पर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला है। परिषद की स्थानीय प्राधिकारी क्षेत्र की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में से भाजपा ने 9 सीटें निर्विरोध जीती है। शेष 27 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में एमएलसी चुनाव में वोट डाला।
इस दौरान मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि पूरे प्रदेश में एमएलसी सीटों पर चुनाव आयोजित किए गए हैं। जो 36 सीटों पर चुनाव की अधिसूचना जारी हुई थी। इनमें से 9 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी पहले ही निर्विरोध चुने गए हैं। 27 सीटों पर आज चुनाव हो रहे हैं। सीएम योगी ने कहा कि रविवार को रामनवमी की पावन तिथि है। रविवार को अयोध्या में विशेष समारोह होंगे। इस दौरान रामनवमी के उपलक्ष्य में जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था कर रखी है।
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath casts his vote in MLC elections
Polling for 36 UP Legislative Council seats is underway pic.twitter.com/5dIqGbJJ6K
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 9, 2022
मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान वाली 27 सीटों में गोरखपुर महाराजगंज सीट पर एक मतदाता के नाते मैं भी अपना मतदान करने के लिए आया हूं। मेरे साथ में पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शिव प्रताप शुक्ला जी, सांसद रवि किशन जी, महापौर सीताराम जयसवाल जी, गोरखपुर ग्रामीण सीट से विधायक विपिन सिंह जी और अन्य जनप्रतिनिधि भी मतदान के लिए आए हैं। योगी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में दो तिहाई से अधिक सीटों पर विजय प्राप्त कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफलता प्राप्त की है।
सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि विधान परिषद में पहली बार लगभग चार दशक के बाद ऐसी स्थिति आएगी जब सत्ताधारी दल का उच्च सदन में भी प्रचंड बहुमत होगा। योगी ने स्थानीय प्राधिकारी विधान परिषद चुनाव में क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्य से लेकर विधायक और सांसद सहित सभी मतदाताओं से अपील की है कि प्रदेश में लोक कल्याणकारी कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए विधान मंडल के दोनों सदनों में भाजपा का बहुमत सुनिश्चित करें।
Also Read: UP की जेलों में अब सुनाई देगा महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र, कैदी करेंगे उच्चारण
उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव में भी प्रचंड बहुमत के साथ भाजपा को प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर प्रदेश की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था। अब 2022 में भी प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में प्रचंड बहुमत की सरकार फिर से प्रदेश में बन चुकी है।
मतदान के लिए बनाए गए 739 केंद्र
गौरतलब है कि विधान परिषद के 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों पर हो रहे चुनाव में आज 27 सीटों पर सुबह आठ बजे से सायं चार बजे तक वोट डाले जाने हैं। नौ सीटों पर सिर्फ एक प्रत्याशी द्वारा नामांकन किए जाने के कारण मतदान की नौबत ही नहीं आई । प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 58 जिलों में विस्तृत इन 27 सीटों पर कुल 95 उम्मीदवारों के भाज्ञ का फैसला 1,20,657 मतदाता करेंगे। चुनाव में मतदान के लिये कुल 739 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )