उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) जिले के लोनी इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवक दंगा भड़काने की धमकियां दे रहे थे। वायरल वीडियो को संज्ञान मे लेते हुए पुलिस ने शुक्रवार को आदिल और शाकिब को दिल्ली की सीमा से लगे लोनी इलाके में दंगा भड़काने की धमकी (Threatened to Incite Riot) देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। ये दोनों आरोपित टोली मोहल्ला थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
गाजियाबाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आईपीसी की धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया है। दरअसल, बीती 7 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवकों के एक ग्रुप को यह कहते हुए सुना गया कि वे लोनी और आसपास के इलाकों में फायरिंग कर दहशत फैला देंगे।
उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद में एक महीने तक कर्फ्यू लगवाने की धमकी देने वाले आदिल और शाकिब को पुलिस ने अरेस्ट किया। #Ghaziabad pic.twitter.com/h9KXp4WVZV
— Sachin Gupta (@sachingupta787) April 8, 2022
वीडियो में गालियां देते हुए आरोपी कहते हैं कि उन्हें किसी सम्मानित व्यक्ति का समर्थन है, जो गिरफ्तारी के मामले में उन्हें बचा सके। वीडियो में लगातार गालियां दे रहे आरोपी कहते हैं कि हमारा बादशाह हमारे साथ है। हम इतनी गोलियां चलाएंगे कि सरकार को इलाके में एक महीने से ज्यादा समय तक कर्फ्यू लगाना पड़ेगा।
Also Read: गोरखपुर केस: ‘जिहादी ऐप’ बना रहा था मुर्तजा, अपनी पढ़ाई पर था अफसोस, ISIS में होना चाहता था भर्ती
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के सम्बन्ध में थाना लोनी पर मु0अ0स0 362/22 धारा 505 भादवि पंजीकृत करते हुए थाना लोनी पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित दो अभियुक्तो 1 आदिल 2 शाकिब निवासीगण टोली मोहल्ला थाना लोनी को गिरफ्तार किया गया है। अन्य अभियुक्तो की तलाश जारी है। @Uppolice pic.twitter.com/J9sWpwdD7R
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) April 7, 2022
इस वायरल वीडियो में कथित तौर पर आदिल और शाकिब के पीछे कई बच्चों को आरोपियों के समर्थन में आवाज बुलंद करते देखा जा सकता है। फिलहाल, गाजियाबाद पुलिस ने आदिल और शाकिब को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। दोनों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने की बात कबूल की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )