कुछ समय पहले ही साउथ इंडस्ट्री की धमाकेदार फिल्म आरआरआर ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है. अरबों के कारोबार के साथ फिल्म लगातार लोगों के दिलों को भी जीत रही है. इसी बीच RRR फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अभिनेता राम चरण तेजा को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर काले रंग के कपड़ों, बिना चप्पल के देखा गया था. जिसके चलते अब खबर आ रही है कि, वह भगवान अयप्पा स्वामी का 41 दिनों का महाव्रत कर रहे हैं. ये व्रत बेहद ही कठिन होता है. पारिवारिक सूत्रों ने ये भी बताया है कि वह पूरी श्रृद्धा का साथ सभी नियमों का पालन कर रहे हैं. तकरीबन तीन महिने पहले अजय देवगन ने भी इन सभी नियमों का पालन किया था.
यूजर ने दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक, देशभर में साउथ के सुपरस्टार्स को लेकर बीते कुछ दिनों में क्रेज बढ़ा है. इन सुपरस्टार्स की ऐक्टिंग के साथ ही जो एक चीज फैंस को सबसे ज्यादा पसंद आती है, वह है इनकी सादगी. आरआरआर फिल्म की इतनी तगड़ी सफलता के बाद फिल्म के अभिनेता राम चरण तेजा काफी चर्चा में हैं. दरअसल, हाल ही में राम चरण को मुंबई में प्राइवेट एयरपोर्ट के बाद बांद्रा इलाके में एक रेस्त्रां के बाहर बिना चप्पलों के काले कपड़ों में स्पॉट किया गया. यही नहीं, वह गेटी गैलेक्सी थिएटर भी पहुंचे थे. उन्होंने वहां भी चप्पल नहीं पहनी थी. राम चरण इस दौरान काले कुर्ते, चूड़ीदार और काले रंग के पटका के साथ नजर आए. उनका यह ऑल ब्लैक लुक भी खूब पसंद किया जा रहा है.
हालांकि, राम चरण के नंगे पांव होने के पीछे एक बड़ा कारण था. एक यूजर ने ही इसकी जानकारी विस्तार से दी. उन्होंने लिखा, ‘यह दक्षिण भारत की एक परंपरा है, जिसे अयप्पा दीक्षा (Ram Charan Ayyappa Deeksha) कहते हैं. यह 41 दिनों तक चलती है. इसमें 41 दिनों अपना सबकुछ भगवान को समर्पित कर देते हैं. न चप्पल पहनते हैं, न नॉनवेज खाते हैं. जमीन पर सोते हैं.’ इसी फैन ने यह भी बताया कि राम चरण हर साल यह काम करते हैं. राम चरण के परिवारो वालों ने भी इस बात की पुष्टि की है.
सुपरस्टार रामचरण ने अयप्पा दीक्षा ली रखी है और 41 दिनों तक लिए ब्रह्मचर्य का पालन करते हैं,जिसे अयप्पा दीक्षा कहते हैं,जो 41 दिनों तक चलती है।इसमेंआपअपना सबकुछ भगवान को समर्पित कर देते हैं,ना चप्पल पहनते हैं, न नॉनवेज खाते हैं औरजमीन पर सोते हैं ठीक वैसा ही रामचरण कर रहे हैं🚩 pic.twitter.com/qJfUXzn4P6
— Rakesh Dangi (@RakeshD17803251) April 5, 2022
कैसे की जाती है ये आराधना ?
सबरीमाला में भगवान अयप्पा के दर्शन की इच्छा रखने वालों को पहले 41 दिनों तक कठिन अनुष्ठान करना पड़ता है. इसे ‘मंडलम’ कहा जाता है. इसके लिए 41 दिन तक समस्त लौकिक बंधन छोड़कर ब्रह्मचर्य का पालन करना पड़ता है. नीले या काले कपड़े पहनने पड़ते हैं. गले में तुलसी की माला रखनी होती है और दिनभर में सिर्फ एक बार ही साधारण खाना खाना होता है. हर दिन शाम को पूजा करनी होती है और जमीन पर ही सोना पड़ता है. इसके अलावा मंदिर यात्रा के दौरान सिर पर इरुमुडी रखनी होती है. यानी दो थैलियां और एक थैला. एक में घी से भरा हुआ नारियल व पूजा सामग्री होती है और दूसरे में भोजन सामग्री. इसे लेकर शबरी पीठ की परिक्रमा की जाती है, तब जाकर 18 सीढ़ियों से होते हुए मंदिर में प्रवेश मिलता है.
बॉलीवुड के अभिनेताओं को मिली नसीहत
साउथ के सुपरस्टार के इस रूप को देखकर लोगों ने बॉलीवुड के अभिनेताओं की क्लास लगानी शुरू कर दी है. सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, ‘बॉलीवुड को इन लोगों से बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. फिल्म बनाने से लेकर जमीन से जुड़कर कैसे रहा जाता है. सबकुछ.’ एक अन्य ने लिखा है, ‘बॉलीवुड के जितने माचोमैन हैं, उन्हें साउथ के ऐक्टर्स से सादगी की सीख लेनी चाहिए.
फिल्म RRR की सफलता के बाद रामचरण ने भगवान अयप्पा की 41 दिन का व्रत (दीक्षा) ली है। इस पूरे समय वे काले कपड़े पहनेंगे और नंगे पैर रहेंगे।
यह बात बतानी इसलिए जरूरी थी क्योंकि इस देश में लोग आमिर खान को तो हीरो मानते हैं, लेकिन रामचरण को नहीं जानते। pic.twitter.com/qTILb9AQTq— Purohit_Yashwant (@PurohitYassi17) April 8, 2022
सुपरस्टार रामचरन ने फिल्म RRR की सफलता के बाद 41 दिनों का भगवान अयप्पा स्वामी का व्रत धारण किया है। फिल्म के प्रचार मे भारत में नंगे पैर घूम रहे हैं, एक ब्रह्मचारी के रूप में रह रहे हैं
वहीं हमारी बॉलीवुड की नशेडी़ गैंग जरा सी सफलता पर ड्रग्स और दारु की पार्टियां करती हैं।— वीरेन्द्र दीक्षित एडवोकेट, (@Virendr93461534) April 7, 2022