वाराणसी : संदिग्ध परिस्थितियों में दारोगा की मौत से हड़कंप, कमरे में मिला शव

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में संदिग्ध अवस्था में एक दारोगा का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दरअसल, दारोगा रात को अपनी ड्यूटी पूरी करके सोने चले गए थे. जब देर सुबह तक उन्होने दरवाजा नहीं खोला चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक ने दरवाजा तोड़ दिया. उन्होने तुरंत ही पुलिस टीम को मामले की जानकारी देते हुए दारोगा को अस्पताल भेजा लेकिन तब तक बहुत देर हो गई थी. उप निरीक्षक की मौत पर वाराणसी के पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई.

चोलापुर थाने में थी तैनाती

जानकारी के मुताबिक, गोरखपुर के गोलाबाजार थाना भीटी अंतर्गत बाड़ी तरया निवासी जैसवारा विजय कुमार वाराणसी ग्रामीण के चोलापुर थाने में उप निरीक्षक के पद पर तैनात थे. सोमवार की रात ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने कमरे में चले गए. सुबह देर तक आवास से बाहर नहीं निकलने और मोबाइल कॉल रिसीव नहीं करने पर चोलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह कमरे पर पहुंचे. उस वक्त गेट अंदर से बंद था.

आवाज लगाने पर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर दरवाजा तोड़ा गया तो उप निरीक्षक अपने कमरे में अचेतावस्था में थे. पुलिस टीम ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोलापुर भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस लाइन में दी जाएगी श्रद्धांजलि

थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह के अनुसार पोस्टमार्टम के लिए शव भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी. उधर, उप निरीक्षक विजय की मौत पर महकमे में शोक की लहर दौड़ गई. घटना की सूचना मिलते ही परिजन गोरखपुर से वाराणसी के लिए रवाना हो गए है. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस लाइन के शहीद स्थल पर उप निरीक्षक के पार्थिव शरीर को शोक सलामी श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Also Read : इटावा: सिपाही ने पहले काटी हाथ की नस, फिर गोली मारकर आत्महत्या, आलाधिकारी बोले- नशे का आदी था कांस्टेबल!

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )