यूपी में योगी सरकार ने नवरात्रि के दौरान फिर से एक बार मिशन शक्ति की शुरूआत की थी. जिसके प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी यूपी पुलिस के कंधो पर है. इस अभियान के अंतर्गत पुलिसकर्मी प्रदेश भर में जगह जगह जागरूकता अभियान चला रहे है, पर कई जगह खुद जागरूकता फैलाने वाली महिला सिपाही ही सुरक्षित नहीं हैं. मामला भदोही का है, जहां, एक मनचले के हौसले इस कदर बुलंद थे कि, उसने ड्यूटी पर तैनात तीन महिला पुलिसकर्मियो को ही छेड़ दिया, बात यहीं खत्म नहीं हुई. आरोपी ने उन पर हाथ भी उठाया और अभद्र तरह से बात भी की. हालांकि पुलिस ने आरोपी को पकड़ कर जेल भेज दिया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, यूपी के भदोेही जिले में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि, वो महिला पुलिसकर्मियों तक को नहीं बख्श रहे. मामला हरिहर नाथ मंदिर का है, जहां पर मंगलवार रात तीन महिला सिपाही सादे कपड़ों में तैनात थी, तभी वहां नीरज पाल (20) उन तीनों के साथ अभद्र व्यवहार करने लगा, जिस पर तीनों महिला सिपाहियों ने खुद को ज्ञानपुर कोतवाली में तैनात एंटी रोमियो पुलिस बताया. युवक ने इसके बाद भी अश्लील शब्द बोले. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने युवक का बाल पकड़ कर थाने चलने को कहा तो नीरज ने भी उसी महिला पुलिसकर्मी की चोटी खींचते हुए सड़क पर गिरा दिया.
Also Read: अलीगढ़ : SSP ने किया चौकी प्रभारियों का रियलिटी चेक, 16 दारोगाओं पर होगी विभागीय कार्रवाई
महिला पुलिसकर्मी का फोन भी तोड़ा
बात यहीं नहीं थमीं, जब एक अन्य महिला पुलिसकर्मी ने कोतवाली में सूचना दी तो इससे बौखलाए नीरज ने महिला पुलिस का मोबाइल छीन कर पटक कर तोड़ दिया और मारपीट करने लगा. मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और एंटी रोमियो दल की पुलिस नीरज पाल को कोतवाली ले गई और संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. जहां इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी.