आपने अक्सर ही यूपी पुलिस के जवानों को कई विवाद सुलझाते हुए देखा होगा. इनमें कई घरेलू तो कई पड़ोसियों के भी झगड़े होते हैं. पर इस बार यूपी पुलिस के जवानों ने जो किया है वो वाकई काबिले तारीफ है. दरअसल, गोंडा पुलिस ने एक ऐसे दंपत्ति का विवाद सुलझाया है, जिनकी शादी को 60 वर्ष पूरे हो चुके हैं. पुलिस ने जब एक बुजुर्ग दंपती के बीच सुलह करवाई तो ट्विटर इसका वीडियो वायरल हो गया. इस वीडियो को सबसे पहले जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने साझा किया था. जिसके बाद तो वीडियो ने धूम मचा दी. बुजुर्ग दंपत्ति की सुलह कराने वाली पुलिस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है.
ये था मामला
जानकारी के मुताबिक, ये पूरा मामला गोंडा जिले का है, जहां पर 80 वर्षीय बुजुर्ग शिवनाथ निवासी ग्राम लोनियनपुरवा बनंगाव तथा उनकी पत्नी जनका देवी के बीच में काफी समय से मनमुटाव चल रहा था. बात इस कदर बढ़ गई कि दोनों के बीच बातचीत भी बंद थी. ये बात जब पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा को पता लगी तो उन्होंने थाना कटरा बाजार के इंस्पेक्टर को इनकी सुलह कराने की जिम्मेदारी सौंपी.
बस फिर क्या था, 75 वर्ष के दादा-दादी के बीच मनमुटाव को दूर करने के एसपी के इस टास्क को इंस्पेक्टर ने बखूबी निभाया. शादी के 60 वर्ष बाद आपसी विवाद के चलते अलग रह रहे 75 वर्षीय बुजुर्ग दंपती को थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने मिठाई खिलाकर साथ रहने को राजी किया. सुलह होने के बाद पुलिस ने मिठाई मंगाई. दोनों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और खुशी-खुशी साथ रहने को राजी हो गए.
SP ने शेयर किया वीडियो
इस वाकिए का वीडियो जिले के एसपी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था जोकि कुछ ही देर में वायरल हो गया. एसपी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,” Gonda Police Care for Senior Citizens-दादा-दादी में झगड़ा हुआ, मामला गोंडा पुलिस के पास पहुंच गया, पुलिस थाने द्वारा समझाने पर दादा-दादी का झगड़ा खत्म. अब समझौता देखिए, दिल खुश हो जायेगा.”
Gonda Police Care for Senior Citizens-दादा-दादी में झगड़ा हुआ, मामला गोंडा पुलिस के पास पहुंच गया, पुलिस थाने द्वारा समझाने पर दादा-दादी का झगड़ा खत्म. अब समझौता देखिए, दिल खुश हो जायेगा. @Uppolice @gondapolice pic.twitter.com/Pl7orZCWVV
— Santosh Mishra IPS (@IPS_SantoshM) April 13, 2022
also read : अलीगढ़ : SSP ने किया चौकी प्रभारियों का रियलिटी चेक, 16 दारोगाओं पर होगी विभागीय कार्रवाई