बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अक्सर ही अपने फैशन सेंस और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल होती रहती हैं, बावजूद इसके वो आए दिन नए अवतार में नजर आती हैं. उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैन्स के लिए अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. कई बार उनके बयान भी काफी विवादित होते हैं. सोमवार को भी उर्फी ने रोजे को लेकर कुछ ऐसा ही बयान दे दिया. उर्फी के इस बयान से शायद कई मौलाना धर्मगुरुओं को मिर्ची लग सकती है.
बोलीं – मैं नहीं मानती
जानकारी के मुताबिक, उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आए दिन अजीबोगरीब कपड़ों में स्पॉट किया जाता है. हाल ही में वो एक पैंट के ऊपर दूसरी पैंट चिपका कर घूम रही थीं. उर्फी ने नई कार खरीदी है. उन्हें कार के साथ पैपराजी ने स्पॉट किया और उनकी यही तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान पैपराजी ने उनसे रोजा रखने को लेकर सवाल किया, जिस पर एक्ट्रेस ने कहा कि वो ना भगवान को मानती हैं और ना ही अल्लाह को तो वो रोजा क्यों रखें. इसके आगे उर्फी कहते हैं कि जब ये सब चीजें अंदर से ही नहीं होगी तो क्या फायदा. इस बयान के बाद लोगों ने उर्फी की क्लास लगा दी. नीचे दी गई पोस्ट पर जाकर आप कमेंट्स पढ़ सकते हैं.
मजेदार बात तो ये है कि लोगों की नजरें उर्फी की नई कार पर कम और उनके कपड़ों पर टिक गई है. उर्फी जावेद ने बैकलेस ब्रालेट डिजाइन टॉप पहनी है. इस पेस्टल कलर टॉप के साथ उन्होंने पलाजो स्टाइल पैंट्स पहने हैं. यह पैंट वैसे तो नॉर्मल डिजाइन के होते अगर इनमें उर्फी ने अपनी एक्स्ट्रा पैंट नहीं जोड़ी होती.
उनके इसी फैशन पर लोगों ने उन्हें ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- ‘जब आप कोई पैंट खरीदते हैं और आपकी मां भी आपके लिए सेम पैंट खरीद लेती हैं…’ दूसरे ने लिखा- ‘एक के साथ एक फ्री’. एक और यूजर ने लिखा- ‘एक पे एक फ्री लो..’ एक और ने लिखा- ‘एक गीला हो जाएगा तो दूसरा यूज कर लेगी.’
कौन हैं उर्फी
बता दें कि उर्फी जावेद लखनऊ की रहने वाली हैं. उन्होंने साल 2016 में सोनी टीवी के शो ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ में अवनि पंत के किरदार से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. वहीं इसके बाद साल 2016-17 में उर्फी ने स्टार प्लस के शो चंद्र नंदनी में छाया का किरदार निभाया. वहीं मेरी दुर्गा में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता. उर्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ की शुमार है.