बीते दिन लखनऊ के ताज होटल में सपा-बसपा गठबंधन के दौरान अखिलेश यादव और मायावती की प्रेस कांफ्रेस हुई. इस दौरान सपा-बसपा गठबंधन का औपचारिक रूप से एलान किया गया. लेकिन, गठबंधन के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ट्वीट करके कहा- ‘बसपा-सपा में गठबंधन से न केवल भाजपा का शीर्ष नेतृत्व व पूरा संगठन बल्कि कार्यकर्ता भी हिम्मत हार बैठे हैं. अब भाजपा बूथ कार्यकर्ता कह रहे हैं कि ‘मेरा बूथ, हुआ चकनाचूर’. ऐसे निराश-हताश भाजपा नेता-कार्यकर्ता अस्तित्व को बचाने के लिए अब बसपा-सपा में शामिल होने के लिए बेचैन हैं.
Also Read: सपा-बसपा गठबंधन पर शिवपाल बोले- अब तो बीजेपी की राह और भी हो गयी आसान
लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती
गौरतलब है कि आंकड़ों के लिहाज से गठबंधन लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा के लिए कड़ी चुनौती माना जा रहा है. सपा-बसपा प्रदेश की 38-38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि 2 सीटें कांग्रेस व बाकी अन्य के लिए छोड़ी जाएंगी.
Also Read: OPINION: बहुत कुछ कहता है कद कुर्सियों का..
ये बुआ-बबुआ का गठबंधन है: अमर सिंह
लंबे समय तक समाजवादी पार्टी में रहे अमर सिंह ने गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा- ‘यह सपा-बसपा का नहीं बल्कि बुआ-बबुआ का गठबंधन है. मुलायम सिंह यादव इस गठबंधन से बिल्कुल अलग हैं. किसी भी बैनर व पोस्टर में मायावती व अखिलेश के साथ मुलायम सिंह नहीं होंगे. वहां केवल बुआ (मायावती) व बबुआ (अखिलेश) ही होंगे. इस गठजोड़ में विकास नहीं हैं’.
Also Read: अयोध्या: AAP नेता संजय सिंह के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )