लोकसभा चुनाव से पहले देश की सभी राजनीतिक पार्टियां शब्दों के बाण चला रही है, ऐसे में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर पलटवार करते हुए कहा है कि, उनकी पार्टी को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ’. गौरतलब है कि, लोकसभा चुनाव के पहले गठबंधन नहीं होने की स्थिति में अपने पूर्व सहयोगी दलों को हराने संबंधी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिव सेना पर टिप्पड़ी की थी. ठाकरे ने पलटवार करते हुए कहा कि, ‘‘मैंने किसी से ‘पटक देंगे’ जैसे शब्द सुने हैं. शिवसेना को हराने वाला अभी पैदा नहीं हुआ. गौरतलब है की शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र की सरकारों में भाजपा की सहयोगी है.
वर्ली इलाके में एक जनसभा को संबोधित कर रहे ठाकरे ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव के पहले मोदी लहर पर निशाना साधते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘शिवसेना ने अपनी यात्रा में कई लहरें देखी है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा से उलट, शिवसेना ने चुनावों के पहले राम मंदिर का मुद्दा उठाया है ताकि उनका पर्दाफाश किया जा सके जो हमेशा इसका उपयोग चुनावी मुद्दे के लिए करते हैं.
कांग्रेस को मिला अपनी करनी का फल
ठाकरे ने कहा, ‘‘हमें बताइए कि कांग्रेस किस प्रकार मंदिर निर्माण में बाधा डाल रही है. कांग्रेस को अपनी करनी का फल 2014 में मिल गया. पार्टी को लोकसभा में विपक्ष के नेता का भी पद नहीं मिल सका.’’ उन्होंने सवाल किया कि जब नीतीश कुमार की जदयू और रामविलास पासवान की लोजपा जैसी भाजपा की सहयोगी पार्टियां विरोध कर रही हैं तो वह मंदिर का निर्माण कैसे करेगी. उन्होंने कहा कि भाजपा को इस पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )