बांदा: रिटायर्ड DIG की BJP जिला पंचायत सदस्य बहू श्वेता सिंह गौर का फंदे पर लटका मिला शव, फेसबुक पर किया था ये पोस्ट

बांदा (Banda) जनपद की शहर कोतवाली क्षेत्र के इंदिरा नगर मोहल्ले में बुधवार की सुबह बीजेपी जिला पंचायत सदस्य (BJP District Panchayat Member) व रिटायर्ड डीआईजी की बहू श्वेता सिंह गौर (Shweta Singh Gaur) का शव घर के भीतर फांसी के फंदे से लटका मिला। जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। परिजन अभी घटना को लेकर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। प्राथमिक जांच में पति से कहासुनी होने से क्षुब्ध होकर खुदकुशी करने की बात कही जा रही है। वहीं, शराब कारोबारी पति घटना के बाद से लापता है।

रस्से के फंदे से लटका मिला शव

जानकारी के अनुसार, बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला इंदिरा नगर में रिटायर्ड डीआईजी राजबहादुर सिंह गौर का मकान है। यहां उनके परिवार में बेटा दीपक सिंह गौर और 38 वर्षीय बहू जसपुरा से बीजेपी जिला पंचायत सदस्य श्वेता सिंह समेत अन्य सदस्य रहते हैं।

Also Read: BJP में शामिल हो सकती हैं बाहुबली ब्रजेश सिंह की MLC पत्नी अन्नपूर्णा, पीएम मोदी और सीएम योगी की कर चुकी हैं तारीफ

श्वेता सिंह के पास बीजेपी महिला मोर्चा की जिला महामंत्री पद की भी जिम्मेदारी थी। वह जिला उपाध्यक्षभी रह चुकी थीं। वहीं, पति दीपक सिंह शराब कारोबारी हैं और बीजेपी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भी हैं। बुधवार की सुबह घर के अंदर कमरे में श्वेता सिंह का शव रस्सी के फंदे से लटका मिला है।

पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी की सामने आई बात

इसकी जानकारी होते ही घर के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई और सूचना पर पुलिस भी आ पहुंची। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी अभिनंदन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। फिलहाल परिजन अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने अन्य लोगों से पूछताछ की है। प्रथम दृष्टया मामला पति-पत्नी के बीच आपसी कहासुनी का बताया जा रहा है।

Also Read: योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में लगी है BJP

सीओ सिटी राकेश कुमार सिंह का कहना है कि जांच के बाद ही मामले में कुछ कहा जा सकता है। अभी घरवालों से पूछताछ की जा रही है और मायके पक्ष को सूचना दी गई है। पुलिस ने उनका मोबाइल कब्जे में लिया है। शराब कारोबारी पति घटना के बाद से कहीं लापता है।

श्वेता सिंह ने किया था फेसबुक पोस्ट

रिश्तेदारों ने पति-पत्नी के बीच में आपसी किसी बात को लेकर कहासुनी होने की बात कही है। श्वेता के चार बेटियां हैं। घटना से एक दिन पहले मंगलवार शाम श्वेता ने फेसबुक पर मैसेज पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था- घायल नागिन, घायल शेरनी और अपमानित स्त्री से हमेशा डरना चाहिए। फेसबुक पर पोस्ट इस मैसेज के मतबल को लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )