दिल्ली के शाहीन बाग (Shaheen Bagh) इलाके में 350 करोड़ की ड्रग्स (Drugs) बरामदगी मामले का अब आतंकवाद से कनेक्शन सामने आ रहा है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दिल्ली से दो अफगानिस्तान मूल के नागरिकों को किया गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन दोनों के लिंक तालिबान से जुड़े हैं. वहीं इसी बीच बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है. कपिल मिश्रा (Kapil Mishra) का कहना है कि इन्हीं फंडिंग के जरिए सीएए जैसे तथाकथित आंदोलन चलते हैं, ऐसे देश विरोधियों को पूरी निर्ममता के साथ कुचला जाए.
शाहीन बाग़ का जहरीला सच सारे देश के सामने आ गया
ड्रग, अवैध हथियार और जिहादी फंडिंग यही है शाहीन बाग जैसे आंदोलनों की ताकत
समय आ गया है जहाँगीर पुरी, शाहीन बाग, सीमा पुरी जैसी अपराधियों के अड्डों पर निर्णायक कार्यवाही हो #ShaheenBagh pic.twitter.com/w4TTbT4MuM
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 29, 2022
कपिल मिश्रा ने कहा, “शाहीन बाग में जो ड्रग पकड़ा गया इसका आतंकी कनेक्शन निकला है, ये वही बात साबित करता है जो हम शुरू से कह रहे थे कि सीएए विरोधी आंदोलनों की जिहादी फंडिंग होती है, इनका देश विरोधी आतंकवादियों से कनेक्शन है. अभी शाहीन बाग में जो अफगानिस्तानी नागरिक पकड़े गए हैं इनका कनेक्शन तालिबान से निकलकर सामने आया है.”
बीजेपी नेता ने कहा, “ये जितने भी तथाकथित आंदोलन हो रहे हैं इन सबके पीछे कोई न कोई जिहादी फंडिंग, आतंकवादी कनेक्शन होता है, ये बात अब खुलकर सामने आ रही है. अवैध हथियार का धंधा करने वाले लोग शाहीन बाग जैसे आंदलनों के पीछ खड़े थे. अब समय आ गया है दिल्ली की इन बस्तियों में जहां ये घुसपैठिये रहते हैं, इनके अड्डो को निर्ममता के साथ कुचला जाए.”
कपिल मिश्रा ने कहा, “जहांगीरपुरी हो, शाहीन बाग हो, सीमापुरी हो, या खुरेजी हो इन सब जगह जो अपराधी छिपे बैठे हैं जो देश विरोधी आंदोलनों को फंडिग करते हैं इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग दिल्ली की जनता कर रही है. अब शाहीन बाग का जहरीला सच देश और दुनिया के सामने आ चुका है.”
शाहीन बाग से 100 किलो बरामद हुआ था ड्रग
बता दें कि एनसीबी ने गुरुवार को दिल्ली के शाहीन बाग इलाके से हाई क्वालिटी की करीब 50 किलोग्राम हेरोइन और 47 किलोग्राम संदिग्ध मादक पदार्थ जब्त किया था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में इनकी कीमत करीब 350 करोड़ रुपये बताई जा रही है. एनसीबी ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया था. साथ ही 30 लाख रुपये भी बरामद किए थे. आरोपी अफगानिस्तान से मादक पदार्थ की आपूर्ति करने वाले गिरोह से जुड़ा है. तलाशी के दौरान एनसीबी को उसके घर से नोट गिनने की मशीन भी मिली थी.
दुबई में रहता गिरोह का सरगना
अधिकारी आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं. एनसीबी के उपमहानिदेशक (अभियान) संजय कुमार सिंह ने बताया कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से तस्करी कर दिल्ली लाई गई थी. नकदी हवाला के जरिए लाए जाने का संदेह है. मादक पदार्थ थैलों, जूट की बोरी और ई-कॉमर्स कंपनियों के पैकेट में लपेटकर रखा गया था. जांच के लिए इनके नमूने प्रयोगशाला भेजे गए हैं. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आवासीय इलाके से मादक पदार्थों की यह अब तक की सबसे बड़ी जब्ती है. एनसीबी सूत्रों के अनुसार, गिरोह का सरगना दुबई में रहता है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )