2023 मध्य प्रदेश चुनाव में रहेगी सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका: अजय सेंगर

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए युद्दस्तर पर तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है. प्रदेश में जिला स्तर पर सोशल मीडिया प्रशिक्षण के कार्यक्रम शुरू हो गए है, बीते रविवार को भारतीय जनता पार्टी जिला रायसेन की सोशल मीडिया कार्यशाला भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संगठन जिला प्रभारी अल्केश आर्य सोशल मीडिया प्रशिक्षक अजय सेंगर और विशेष अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार मौजूद रहे.

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री रामकुमार साहू ने किया. सोशल मीडिया विभाग के अजय सेंगर (Ajay Sengar) ने कहा की 2023 के चुनाव में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रहने वाली है, संगठन कार्यो में सोशल मीडिया के सकारात्मक उपयोग ओर उसके प्रभावी कार्यो पर अपनी बात कही.

अजय सेंगर (Ajay Sengar) ने कहा कि सोशल मीडिया आज हमारी जीवन शैली का अंग बन गई है. इसलिए हमें पूरी सजगता ओर प्रतिबद्धता के साथ टीम भावना के साथ कार्य करना होगा. इस अवसर पर जिला संयोजक विवेक श्रीवास्तव समेत जिले में निवासरत सोशल मीडिया आईटी विभाग के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Also Read: फर्रुखाबाद: गोरक्षकों की मुस्तैदी से पकड़ा गया शातिर गोतस्कर नफीस, 100 किलो गोमांस जा रहा था बेचने

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )