फर्रुखाबाद: गोरक्षकों की मुस्तैदी से पकड़ा गया शातिर गोतस्कर नफीस, 100 किलो गोमांस जा रहा था बेचने

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले में गोरक्षकों ने शुक्रवार की सुबह घेराबंदी करके गोमांस सहित गोतस्कर नफीस (Cow Smuggler Nafees) को धर दबोचा है। राष्ट्रीय गोरक्षक दल तहसील कायमगंज के अध्यक्ष दानवीर सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ थाना कंपिल के गांव बिल्सडी में घेराबंदी कर बाइक सवार गोतस्कर नफीस को पकड़ा। गोतस्कर की पिटाई और पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

नफीस बाइक के जरिए झोलों में गोमांस को पॉलीथीन में छिपाकर बेचने जा रहा था। पूछताछ करने पर गोतस्कर ने गोरक्षकों को बताया कि यह गाय का मांस है। गोरक्षक दानवीर सिंह ने आरोप लगाया कि हल्का इंचार्ज उदयवीर सिंह के संरक्षण में गायें काटी जा रही हैं और उनका मांस पूरे इलाके में बेचा जा रहा है। दानवीर सिंह ने आरोप लगाया कि उदय वीर सिंह चंद पैसों के लालच में ऐसा घिनौना कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने पुलिस को गोकशी कार्य में लिप्त लोगों को गिरफ्तार किए जाने की चेतावनी दी है।

Also Read: सहारनपुर: ATS ने देवबंद के मदरसे से संदिग्ध बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार, जिहादी वीडियो और फर्जी दस्तावेज बरामद, ली है पाकिस्तान से ट्रेनिंग

थाने के उपनिरीक्षक इंचार्ज मंगल सिंह ने बताया कि थाना कंपिल के ग्राम कटिया निवासी नफीस पुत्र दौलत शेर बाइक में गोमांस छिपाकर बेचने ले जा रहा था। बाइक से करीब 100 किलो गोमांस बरामद किया गया है। गोरक्षकों का कहना है कि थाना क्षेत्र के ग्राम कटिया निजा मुद्दीनपुर आदि गांव में चोरी-छिपे गायें काटकर उनका मांस बेचा जा रहा है।

सीओ सोहराब आलम ने बताया कि थाना पुलिस को सुबह 6 बजे सूचना मिली की प्लैटिना बाइक सवार युवक जनपद कासगंज के ग्राम भरगैन से गोमांस लाकर बेचने जा रहा था, जिसे गोरक्षकों ने ग्राम बिल्सडी में पकड़ लिया है। पुलिस ने मौके पर जाकर गोतस्कर को हिरासत में ले लिया। गोरक्षक दानवीर की ओर से गौतम मांस तस्कर के विरुद्ध गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

INPUT- Abhishek Gupta

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )