यूपी में कोरोना के आंकड़े एक बार फिर से डराने लगे हैं। दरअसल, संक्रमण फिर से यूपी के 57 जिलों तक पहुंच गया है। रविवार शाम आई रिपोर्ट में 18 जिले ऐसे हैं जहां फिलहाल संक्रमण से सुरक्षित हैं। इन जिलों में अयोध्या, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बहराइच, एटा, हापुड़, गाजीपुर, कानपुर देहात, कासगंज, कौशांबी, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सोनभद्र हैं। अगर आंकड़ों की मानें तो 24 घंटे में प्रदेश में 278 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा 133 मरीज गौतमबुद्ध नगर में सामने आए हैं। गाजियाबाद में 68, लखनऊ में 18, मेरठ में 8 और आगरा में 7 नए मिले हैं।
20 दिन में 20 गुना बढ़े आंकड़े
जानकारी के मुताबिक, इस बार चिंता की बात कोरोना की बढ़ती रफ्तार है। यूपी में 20 दिन में ही 20 गुना कोरोना केस बढ़ गए हैं। 11 अप्रैल को कोरोना के 14 केस मिले थे, यह आंकड़ा 30 अप्रैल को 278 पहुंच गई। मुख्यमंत्री योगी ने पिछले दिनों टीम-9 के साथ बैठक करके कोरोना टेस्टिंग को बढ़ाकर डेढ़ लाख करने का निर्देश दिया था। हालांकि, शनिवार को भी 1.28 लाख सैंपल की ही जांच की गई।
यूपी में यूं बढ़ा कोरोना
तारीख- केस
11 अप्रैल 14
12 अप्रैल 37
13 अप्रैल 55
14 अप्रैल 90
15 अप्रैल 108
16 अप्रैल 10
17 अप्रैल 135
18 अप्रैल 115
19 अप्रैल 163
20 अप्रैल 170
21 अप्रैल 205
22 अप्रैल 226
23 अप्रैल 212
24 अप्रैल 213
25 अप्रैल 210
26 अप्रैल 203
27 अप्रैल 261
28 अप्रैल 220
29 अप्रैल 295
30 अप्रैल 278
10 जिलों में 1349 एक्टिव केस
यूपी में इस वक्त 1538 एक्टिव मरीज हैं। इनमें से 1349 केस 10 जिलों में हैं। गौतमबुद्ध नगर में 727, गाजियाबाद में 334, लखनऊ में 102, आगरा में 75 मेरठ में 31, वाराणसी में 25, प्रयागराज में 18, बुलंदशहर में 14, ललितपुर में 12 और कानपुर नगर में 11 एक्टिव मरीज हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )