उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने रविवार को मजदूर दिवस के मौके पर एक ई-पेंशन पोर्टल (E-Pension Portal) लॉन्च किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश के 11 लाख पेंशनधारकों को बधाई। यूपी देश का पहला राज्य है जिसने ई-पेंशन पोर्टल लांच किया है।
पोर्टल को सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों को पेंशन के वितरण को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। सेवाओं से सेवानिवृत्त होने वाले राज्य सरकार के कर्मचारियों की शिकायतों को ध्यान में रखते हुए उनके आवेदनों (पीपीओ) की स्थिति को ट्रैक करने के लिए पोर्टल बनाया गया है।
Also Read: योगी सरकार का टारगेट- अगले 5 साल में हर किसान परिवार को मिले कम से कम एक रोजगार
केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए दिशा-निर्देशों पर काम करते हुए राज्य के वित्त विभाग ने पोर्टल बनाया है, जिसमें 59.5 वर्ष की आयु वाले कर्मचारियों की स्थिति को ट्रैक करने का विकल्प होगा। विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की पेंशन विभिन्न कारणों से रोकी गई थी लेकिन अब पीपीओ को एक महीने के भीतर निपटाना होगा।
लोक भवन, लखनऊ से 'ई-पेंशन पोर्टल' का शुभारंभ… https://t.co/5lTpjo1dfC
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 1, 2022
Also Read: योगी सरकार की एक और शानदार पहल, UP में दिव्यांग बच्चों को उपहार में मिलेंगे पालनहार
उन्होंने कहा कि अगर हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो पेंशन एक महीने के अंदर वितरित की जाएगी। यह माना जाएगा कि विभाग के प्रमुख ने अनुरोध को पढ़ लिया है। यदि बाद में किसी विसंगति का उल्लेख किया जाता है तो विभाग के प्रमुख को अपनी कार्रवाई का औचित्य साबित करना होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )