UP: संकट हरने को भगवान की शरण में पहुंची नोएडा पुलिस, जानिए क्या है मामला

 

जब भी हम में से किसी पर किसी तरह का कोई संकट आता है तो सबसे पहले हमें भगवान याद आते हैं। कुछ ऐसा ही हो रहा नोएडा पुलिस के साथ। हर किसी को मुश्किल से उबारने वाले पुलिसकर्मियों पर इस वक्त हादसों का संकट मंडरा रहा है। अगर आंकड़ों की बात करें तो बीते एक महीने में अब तक बीटा कोतवाली के 5 पुलिसकर्मी हादसों का शिकार हो चुके हैं। ऐसे में अब पुलिसकर्मियों को लग रहा है कि उनकी कोतवाली पर किसी तरह का संकट मंडरा रहा है। जिससे मुक्ति पाने के लिए पुलिसकर्मियों ने कोतवाली में हवन आयोजित करके भगवान से शांति की प्रार्थना की है।

लगातार हादसों का शिकार हो रही नोएडा पुलिस

जानकारी के मुताबिक, बीटा दो कोतवाली में तैनात पांच पुलिसकर्मी एक के बाद एक पिछले एक महीने के दौरान सड़क हादसे का शिकार हुए हैं। जिसके चलते अब बीटा दो कोतवाली में तैनात हर पुलिसकर्मी की दिली इच्छा थी कि अप्रैल का महीना जल्दी निकले। अप्रैल के महीने में सबसे पहले जगतफार्म चौकी इंचार्ज हरि सिंह फिर एच्छर चौकी इंचार्ज विशाल सड़क हादसे का शिकार हुए। विशाल के हाथ में पांच टांके लगे। वह सड़क पर खड़े थे और पीछे से उनको टक्कर मार दी।

भगवान से लगाई अरदास

ऐसे में पुलिसकर्मियों को यह डर सताने लगा कि सड़क पर खड़ा व्यक्ति यदि हादसे का शिकार हो रहा है तो कोई खुद को कैसे बचाए। दोनों चौकी इंचार्ज के अलावा तीन अन्य पुलिसकर्मी भी सड़क हादसे का शिकार हुए। ऐसे में एक पुलिसकर्मी के मुंह से निकली बात पूरी कोतवाली में लोगों के मन में बैठ गई और हवन यज्ञ का आयोजन कर खाकी ने भगवान की शरण संकट हरने की प्रार्थना की है। सोमवार को कोतवाली के सभी पुलिसकर्मियों ने हवन कर भगवान की शरण में खुद को सुरक्षित रखने की अरदास लगाई है।

Also Read: बरेली : गश्त के दौरान सिपाही की बंदूक से चली गोली दारोगा को जा लगी, मचा हड़कंप

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )