भारत में क्रिकेट किसी धर्म से कम नहीं है. इस खेल को खेलने वाले खिलाड़ियों को भगवान की तरह पूजा जाता है. वे जहां जाते है वहां फैन्स उन्हें घेर लेते है और उनके साथ फोटो खिंचाने के लिए लंबी लाइन लगाते है. भारतीय क्रिकेट टीम के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी की फैन फॉलोविंग भी ज़बरदस्त है. भारत में धोनी के लाखों दीवाने है. उनकी शोहरत भी किसी फिल्म स्टार से कम नहीं है. वह जितने बड़े खिलाड़ी है उतने ही अच्छे इंसान भी है. कई मौकों पर उन्होंने इस बात को साबित भी किया है.
Also Read: Video: चहल ने विराट से पूछा कि क्या आपने कभी सोचा था कि आप ‘चहल टीवी’ पर आएंगे
पाकिस्तानी राष्ट्रपति के बाद ये एक्ट्रेस हुई धोनी की दीवानी
एक समय में पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ धोनी की लंबी जुल्फों के आशिक़ हुआ करते थे. आपको बता दें मुशर्रफ के अलावा एक और पाकिस्तानी है जो महेंद्र सिंह धोनी की बड़ी फैन है. इस फैन का नाम है माथिरा खान. माथिरा पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सिंगर है. बता दें कि माथिरा खान महेंद्र सिंह धोनी की बहुत बड़ी दीवानी है. उन्होंने धोनी और उनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा भी सुनाया. माथिरा कहती है कि धोनी ने उनकी इमीग्रेशन के दौरान मदद भी की है. माथिरा ने मजाक मजाक कहा- ‘मैं अगर पाकिस्तान की वजीरेआजम होती तो भारत से कहती कि पूरा पाकिस्तान ले लो लेकिन हमको धोनी दे दो’.
Also Read: भारतीय फुटबॉल टीम को चीयर करना फैंस को पड़ा महंगा, शेख ने किया पिंजड़े में बंद, वीडियो वायरल
जब धोनी ने माथिरा को आवाज देकर बुलाया, ख़ुशी का नहीं था ठिकाना
इंटरव्यू देते हुए माथिरा ने एक वाकया शेयर किया. जिसमे उन्होंने कहा कि आज से कुछ साल पहले टीम इंडिया पाकिस्तान दौरे पर आयी थी और वो उस वक़्त महज 15 साल की थी. एक शाम वो जिस होटल में डिनर कर रही थी. संयोग से वहां पर भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी आ गये थे. माथिरा ने कहा कि मैं भी एक आम इंसान की तरह अपने क्रिकेट स्टार्स को देखकर बहुत ही एक्साईटेड हो गई और सबके पास ऑटोग्राफ लेने पहुंच गई. हालांकि उस समय कुछ पाक खिलाड़ियों ने मुझे ऑटोग्राफ तो दे दिए. लेकिन कुछ खिलाड़ी मेरे ऊपर भड़क भी गये. उन्होंने मुझे ताना मारा कि लोग चैन से खाना भी नहीं खाने देते. मेरा मन एकदम से उदास हो गया, मेरा रोने का मन करने लगा और मैं अपनी टेबल की ओर वापस आने लगी कि तभी एक इंडियन क्रिकेटर ने मुझे आवाज दी और कहा कि हम भी क्रिकेटर है, यहां आकर हमसे ऑटोग्राफ ले लो. जब मैंने पीछे मुड़कर देखा तो वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान मिस्टर धोनी थे. मैं अपने जज्बातों को बयां भी नहीं कर सकती कि उस वक़्त मुझे कितनी खुशी महसूस हो रही थी. धोनी ने ना केवल मुझे ऑटोग्राफ दिया बल्कि मुझे रिलैक्स होने के लिए भी बोला. माथिरा ने कहा कि इतना बड़ा खिलाड़ी और उन्हें घमंड नाम की चीज नही, मैं सच में उनकी बहुत बड़ी फैन हूं, खुदा उन्हें सलामत रखे.
Also Read: India Vs Australia: विराट ने अनुष्का संग शेयर की रोमंटिक तस्वीर, लोगों ने जमकर किया ट्रोल
यहां देखिये माथिरा खान की हॉट तस्वीरें
Also Read: काले जादू के डर से अफ्रीका दौरा बीच में छोड़ भागे पाकिस्तानी बल्लेबाज हैरिस सोहेल
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )