Video: देशभक्ति की मधुर धुन से गूंजा काशी विश्वनाथ धाम, PAC ने आयोजित किया था कार्यक्रम

हाल ही में सीएम योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश जारी किया था कि, पीएसी और पुलिस बल के बैंड अपने आस पास के सार्वजनिक स्थलों पर देश भक्ति की धुन बजाएंगे। इस आदेश का पालन करते हुए वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ धाम में शनिवार को पीएसी के जवानों ने बैंड पर देशभक्ति धुन बजाकर देशभक्ति की अलख जगाई। 34वीं और 36वीं वाहिनी की पीएसी ब्रास बैंड की संयुक्त टीम ने इस दौरान गणेश वंदना के साथ ही देशभक्ति गीतों पर सुमधुर वादन की प्रस्तुति की। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर बैंड का अभिवादन किया।

हफ्ते में एक दिन होगा कार्यक्रम

सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार भुल्लनपुर स्थित 34वीं वाहिनी पीएसी के सेनानायक डॉ. राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (पीएसी) डॉ. एसकेएस प्रताप कुमार के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। हॉफ ब्रास बैंड सप्ताह में एक दिन और विशेष अवसर पर विभिन्न राष्ट्रीय स्मारक, ऐतिहासिक स्थलों एवं शहीद स्मारकों पर मधुर धुनों की प्रस्तुति देगा।

जब शनिवार को बाबा दरबार में पीएसी जवानों द्वारा बैंड पर देशभक्ति धुन बजाने का वहां मौजूद श्रद्धालुओं, आमजन ने जवानों के मधुर एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए जोरदार तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया।

कई जगह आयोजित होंगे कार्यक्रम

इसके अतिरिक्त वाराणसी के अन्य प्रमुख स्थलों जैसे दशाश्वमेघ घाट, पुलिस लाइंस शहीद स्थल, निहाल सिंह शहीद स्मारक कपसेठी, रामनगर आदि पर देशभक्ति से जुड़े गीतों की मधुर धुनों को बजाकर प्रस्तुतियां देने की भी योजना है। 34वीं वाहिनी के बैंड का नेतृत्व हवलदार मेजर सदरूदीन द्वारा तथा 36वीं वाहिनी के बैंड का नेतृत्व हवलदार मेजर अब्दुल कादिर के द्वारा किया गया। 

Also Read: UP: भ्रष्टाचार के खिलाफ योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सहारनपुर में पूर्व MLC हाजी इकबाल की 107 करोड़ की संपत्तियां जब्त

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )