Gyanvapi Survey: दूसरे दिन का सर्वे खत्म, अब तक क्या-क्या मिला?, हिंदू पक्ष बोला- हमारा दावा और मजबूत हुआ

उत्तर प्रदेश के वाराणसी (Varanasi) जिले में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Mosque) परिसर में रविवार को दूसरे दिन सर्वे का काम पूरा हो गया है. सर्वे के दूसरे दिन भी तय समय पर जांच टीम सुबह करीब साढ़े सात बजे विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर चार पर पहुंची. यहां एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह ने बताया कि सर्वे की रिपोर्ट गोपनीय है, इसे साझा नहीं किया जा सकता. आज सर्वे का काम पूरा हो जाएगा या नहीं. इस सवाल पर विशाल सिंह ने कहा कि देखते हैं, काम कितना हो पाता है. कोर्ट ने 17 तारीख से पहले सर्वे की कार्रवाई पूरी करने का आदेश दिया है. फिलहाल सर्वे करने वाली टीम अंदर मौजूद है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तहखाने के एक हिस्से की वीडियोग्राफीशनिवार को नहीं हो पाई थी उसे रविवार को खोला गया तो उसमें मलबा होने की जानकारी सामने आई है. वहीं गुम्बद के वीडियोग्राफी के लिए कैमरे को विशेष तौर पर सावधानी से प्रयोग किया गया. मस्जिद के पश्चिमी छोर, मस्जिद गुम्बद , मस्जिद का ऊपरी हिस्सों की वीडियोग्राफी की गई है.

3 घंटे 30 मिनट तक चले सर्वे के दौरान वीडियोग्राफी में नक्काशीदार आकृति, दिवालो पर धार्मिक आकृतिया मिलने की सूचना है. बताया जा रहा है कि मस्जिद के अंदर काफी मलबा जमा हुआ है. वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है और लगातार गश्त कर रही है. वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि आज भी सभी पक्षों द्वारा न्यायालय के आदेशों का शांतिपूर्ण तरीके से पालन किया गया.

अब तक क्या मिला

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में शनिवार को सर्वे के दौरान दीवारों पर त्रिशूल और स्वास्तिक के निशान दिखे हैं. इनकी बनावट शैली का कोर्ट कमिश्नर व अधिवक्ताओं ने आकलन किया. सूत्रों के अनुसार एक तहखाने में मगरमच्छ का शिल्प देख सभी दंग रह गए. तहखाने में मंदिर शिखर का अवशेष भरा होने के कारण सर्वे में दिक्कत भी आई.

कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ सर्वे

ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे को देखते हुए पुलिस-प्रशासन भी अलर्ट था. ज्ञानवापी मस्जिद के आसपास भारी तादाद में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई थी. जगह-जगह बैरिकेडिंग कर वाहनों की आवाजाही रोक दी गई थी. मीडिया को भी पहले ही रोक दिया गया था. हालांकि, विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर जाने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जा रहा था.

सर्वे से पहले वकीलों ने क्या कहा

दूसरे दिन सर्वे से पहले वकील हरिशंकर जैन और विष्णु जैन ने ये उम्मीद जताई थी कि आज सर्वे पूरा हो सकता है. दोनों वकीलों ने कहा था कि आज मस्जिद के हिस्से में जो मंदिर का भाग माना जा रहा है, वहां सर्वे होगा. इसके अलावा ज्ञानवापी परिसर की पश्चिमी दीवार का भी सर्वे हो सकता है जहां आज भी हिंदू मंदिर विध्वंस के अवशेष दिखाई देते हैं. तस्वीरें इसका सबसे बड़ा प्रमाण हैं.

वकील बोले- सर्वे में दिखा बहुत कुछ

हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन और हरिशंकर जैन के मुताबिक बहुत सी ऐसी चीजें उन्हें पहले दिन के सर्वे में दिखाई दी हैं जो आज तक लोगों ने नहीं देखी. 1992 के बाद से आज तक कोई भी तहखाने के कमरों में नहीं गया था लेकिन अब सब कुछ सामने आएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि सर्वे पूरा होने के बाद इस संबंध में जानकारी निकल कर सामने आ सकती है कि इस दौरान क्या-क्या मिला. उन्होंने कि हमारा दावा और मजबूत हुआ है. हरिशंकर ने बताया कि सर्वे में जो मिल रहा है, वो उनके पक्ष में है. सर्वे सोमवार को भी होगा.

Also Read: ‘अगर बाबरी मस्जिद जैसा हमारे साथ हुआ तो मुसलमान खामोश नहीं बैठेगा’, ज्ञानवापी पर मौलाना का भड़काऊ बयान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )