प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नेपाल दौरे के बाद लखनऊ (Lucknow) पहुंचें. सोमवार शाम को प्रधानमंत्री पांच कॉलीदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने उत्तर प्रदेस के बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की और उसके बाद वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आवास पर रात्रिभोज में शामिल होने वाले हैं. प्रधानमंत्री ने इस दौरान उत्तर प्रदेस के सभी मंत्रियों से भी मुलाकात की. पीएम मोदी मंत्रियों से कहा कि वे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अभी से जुट जाएं, ये आराम का नहीं है. यही नहीं, उन्होंने योगी सरकार के माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे बुल्डोजर अभियान की भी तारीफ की है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी में योगी सरकार द्वारा गुंडों और माफियाओं पर चलाए जा रहे बुल्डोजर अभियान की भी तारीफ की है. पीएम ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में यूपी की कानून व्यवस्था बेहतर हुई है और इसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं. जबकि कोविड मैनेजमेंट में भी यूपी का लोहा सबने माना है.
अभी से 2024 की तैयारियों में जुटें
पीएम मोदी ने योगी कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सभी मंत्रियों से कहा कि अभी आराम का समय नहीं है और सभी अभी से 2024 की तैयारियों में जुट जाइए. इसके साथ कहा कि आप सभी लोग अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा समय दें और सरकार की योजनाओं को उनके बीच पहुंचाएं. पीएम ने साफ तौर पर कहा कि जो लोग पात्र हैं, उन तक हर हाल में सरकारी योजनाएं पहुंचे इस बात का हमें पूरा ध्यान रखना है. वहीं, उन्होंने सीएम योगी समेत सभी मंत्रियों को नसीहत दी है कि सरकार और संगठन में सामंजस्य बना कर चलना जरूरी है, क्योंकि दोनों एक दूसरे के पूरक हैं.
बता दें कि नेपाल दौरे से लौटने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कुशीनगर में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर महाननिर्वाण स्तूप में पूजा-अर्चना की. आज ही पीएम मोदी नेपाल के लुंबिनी की अपनी एक दिन की यात्रा से लौटे और वहां से उत्तर प्रदेस के कुशीनगर पहुंचे.
पीएम मोदी सोमवार को नेपाल के बाद कुशीनगर से होते हुए लखनऊ पहुंचें. राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. पीएम मोदी ने लखनऊ में प्रदेश बीजेपी नेताओं और यूपी सरकार के मंत्रिय़ों के साथ बैठक की. पीएम मोदी करीब 4 घंटे तक रहे, जिसमें से करीब 3 घंटे तक का वक्त उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर गुजारा. पीएम ने बीजेपी नेताओं और मंत्रियों को सुशासन का पाठ पढ़ाया.
Also Read: क्या है प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट?, जिसकी ज्ञानवापी मस्जिद मामले में हो रही चर्चा
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )



















































