वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर (Kashi Vishwanath Mandir) से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे (Gyanvapi Mandir Survey) पर रोक लगाने से इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने मंगलवार को कहा कि इस मामले की सुनवाई निचली अदालत में चल रही है, ऐसे में जरूरी है कि जिला अदालत के फैसले का इंतजार किया जाए.
सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि यह मामला टाइटल सूट का नहीं है. अलबत्ता, पूजा के अधिकार से जुड़ा है. कोर्ट ने मामले में सुनवाई की अगली तारीख 19 मई मुकर्रर की है. वैसे, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि नमाज पर रोक न लगाई जाए. वहीं, उसने वजूखाने वाली जगह को संरक्षित करने को कहा है. यहीं से शिवलिंंग मिलने का दावा किया जा रहा है.
उच्चतम न्यायालय में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी परिसर के सर्वेक्षण के खिलाफ ज्ञानवापी मस्जिद प्रबंधन की याचिका पर सुनवाई जारी है. एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम के बीच शीर्ष अदालत मामले की सुनवाई कर रही है क्योंकि वाराणसी की एक अदालत ने सोमवार को वहां के जिला प्रशासन को उस परिसर के अंदर सर्वेक्षण स्थल को सील करने का निर्देश दिया, जहां सर्वेक्षण दल को कथित रूप से ‘शिवलिंग’ मिला है.
Also Read: मथुरा: कोर्ट ने स्वीकारी शाही ईदगाह को सील करने की याचिका, अब 1 जुलाई होगी सुनवाई
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )