ज्ञानवापी पर ओवैसी के नेता अब्दुल सलाम ने की विवादित टिप्पणी, बिजनौर पुलिस ने किया गिरफ्तार

वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर के सर्वे के बाद परिसर में शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा है. जिसके चलते सोशल मीडिया पर भी लोग इस मामले में बयानबाजी कर रहे हैं. इन भड़काऊ और धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाले बयानों पर यूपी पुलिस भी लगातार एक्शन ले रही है. ताजा मामला बिजनौर जिले का है, जहां ज्ञानवापी मस्जिद मामले में फेसबुक पर विवादित बयान पोस्ट करने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के प्रदेश सचिव अब्दुल सलाम को गिरफ्तार कर लिया है.

ये था मामला

जानकारी के मुताबिक, बिजनौर के किरतपुर निवासी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अब्दुल सलाम ने ज्ञानवापी मस्जिद मामले में चल रही कोर्ट कार्यवाही के बाद फेसबुक पर एक विवादित बयान पोस्ट किया था.

इनकी पोस्ट में लिखा था- ‘उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 36 मुस्लिम विधायक हैं किसी ने भी ज्ञान व्यापी मस्जिद मामले में विरोध दर्ज नहीं कराया क्योंकि गुलामों को विरोध दर्ज कराने का कोई अधिकार नहीं होता.’

Image

चल रही है पूछताछ

जैसे ही इसका स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हुआ, जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए एआईएमआईएम के नेता अब्दुल सलाम को पुलिस ने देर शाम गिरफ्तार कर लिया और उससे फिलहाल पूछताछ चल रही है. आरोपित अब्दुल सलाम कस्बा किरतपुर के मोहल्ला शीशग्रान निवासी है.

Also Read : लव जिहाद: हिंदू बन निहाल खान ने महिला डॉक्टर को फंसाया, फिर करता रहा रेप, असलियत सामने आने पर बना रहा धर्मांतरण का दबाव

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )