उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने एक बार फिर लाउडस्पीकर को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर अब स्कूलों, अस्पतालों को दान किये जा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश की मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज या तो कम कर दी गई या इन्हें हटा दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब सड़क पर ईद की नमाज नहीं पढ़ी गई.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की साप्ताहिक पत्रिकाओं ‘ऑर्गनाइजर और पांचजन्य’ के 75 साल पूरा होने पर मीडिया संगोष्ठी का आयोजन किया गया. उसको ऑनलाइन माध्यम से संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में कोई दंगा नहीं हुआ. कई राज्य ऐसे हैं जहां चुनाव के बाद दंगे हुए. यूपी में चुनाव के पहले और बाद में कोई दंगा नहीं हुआ. यह वही उत्तर प्रदेश है, जहां पहले छोटे-छोटे मुद्दों पर भी दंगे होते थे.
राज्य में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर उन्होंने इससे निपटने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कई कदमों का जिक्र किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी विधानसभा क्षेत्रों में तीर्थस्थल का विकास किया जा रहा है.
Also Read: ‘सरकार हर मुद्दे पर सार्थक और सारगर्भित चर्चा के लिए तैयार’, विधानसभा में बोले CM योगी
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )