Ground Breaking Ceremony: लखनऊ स्‍वागत के लिए तैयार, CM योगी बोले- ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी के विकास को लगेंगे पंख

यूपी की राजधानी लखनऊ 3 जून को आयोजित होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (Ground Breaking Ceremony) के लिए सज-धज कर तैयार हो गई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश विदेश के तमाम उद्योगपतियों का जमावड़ा शुक्रवार को राजधानी में रहेगा. इस दौरान 80,000 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट होगा. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार के तीसरे सेरेमनी में 1406 कंपनियां शामिल हो रही हैं. ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 500 करोड़ से अधिक 30 कंपनियां कुल 43,906 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी. इसके अलावा 100 से 499 करोड़ रुपये वाली 108 कंपनियां 24,028 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट करेंगी.

डाटा सेंटर, एग्री एंड एलाईड, आईटी एंड इलेक्ट्रानिक्स, इंफ्रास्ट्रक्चर, मैनुफैक्चरिंग, हैंडलूम्स एंड टेक्सटाइल, रिन्यूबल एनर्जी, एमएसएमई, हाउसिंग एंड कमर्शियल, हेल्थ केयर, वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक, डिफेंस एंड एयरोस्पेस फार्मास्यूटिकल एंड मेडिकल सप्लाई, एजुकेशन, डेयरी समेत कई अन्य क्षेत्र में निवेश होगा. दरअसल, उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन इकोनॉमी वाला राज्य बनाने एवं औद्योगिक विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचने के लिए आगामी 3 जून को लखनऊ में आयोजित होने जा रही ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारिया ज़ोरों पर है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर अधिकारियों से कहा कि संबंधित विभाग और अधिकारी समय पर तैयारी पूरी कर लें. इस दौरान किसी भी प्रकार की ढिलाई और लापरवाही नहीं होनी चाहिए. इसके लिए हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करेंं. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में कई केंद्रीय व राज्य मंत्री, उद्योगपति, व्यापारिक संगठनों के लोग और निवेशकों के साथ उच्च अधिकारी शामिल होंगे. सीएम योगी ने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से यूपी के विकास को नई दिशा मिलेगी.

विशिष्ट अतिथियों के लिए होंगे खास इंतजाम

सीएम योगी ने कार्यक्रम में शामिल होने वाले अति विशिष्ट अतिथियों के प्रवास और परिवहन व्यवस्था के साथ सुरक्षा के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल का सफलतापूर्वक संचालन किया जाए. एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन के अलावा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर यूपी की छवि उभारने के लिए प्रचार-प्रसार की रणनीति अपनाएं. विशिष्ट अतिथियों के लिए लायजन अफसरों की तैनाती के साथ उचित प्रशिक्षण दिया जाए. इस दौरान लखनऊ शहर और कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था में कोई कसर बाकी न रहे.

सभी जिलों में किया जाएगा लाइव प्रसारण

सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर करने के लिए भी अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आवागमन में किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो. वाहनों की पार्किंग के लिए उचित व्यवस्था की जाए. इसके साथ ही बिजली आपूर्ति और अग्निशमन का प्रबंध भी सुनिश्चित किया जाए. इसके साथ ही कार्यक्रम का सभी जिलों में लाइव प्रसारण किया जाए. उन्होंने तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के लिए विशेष तौर बनाई गई पुस्तिका का भी विमोचन किया.

Also Read: UP में ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार, जानिए योगी सरकार का प्लान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )